ORS की खोज किसने की? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


ORS की खोज किसने की?


6
0




| पोस्ट किया


ORS का फुल फॉर्म ( Oral Rehydration solution ) हैं।

ORS का मतलब सब जानते होंगे लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इसकी खोज (डॉक्टर दिलीप महलनाबीस) ने किया हैं और बता दे की यह डॉक्टर दिलीप काफी समय से बीमार थे अस्पताल में भर्ती थे और वे 88 साल की उम्र में निधन हो गए कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली उन्होंने बांग्लादेश युद्ध के दौरान लाइफ सेविंग solution को खोज किया था जिसने कई लोगों की जान बचाई थी। सन 1971 में जब पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश पर हमला कर दिया था युद्ध में चलते करीब 1 करोड से ज्यादा लोग  जान बचाकर बंगाल के बॉर्डर के पास भाग आये थे बोनगांव स्थित रिफ्यूजी में हैजा महामारी फैलने के कारण स्त्रावी द्रव का स्टोर भी खत्म हो गया था इसकी बाद डॉक्टर दिलीप महलनोबिस ने कैंप में ORS भिजवाये थे ORS के चलते कैंप में मरीजों की मृत्यु 30 फीसदी से घटकर 3 फीसदी तक हो गई थी।Letsdiskuss


2
0


उन दिनों जब भारत को हैजा की गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था, तब ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन( जिसे शॉर्ट फॉर्म में ओआरएस कहा जाता है ) एक शानदार विचार था। तो आईए जानते हैं कि यह विचार किसने दिया था

 ओआरएस की खोज 20वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण खोज है। इसका पूरा श्रेय डॉ दिलीप महलनबीस को जाता है।

 डॉ दिलीप महलनबीइस का जन्म वर्ष 1934 में अवि भाजित बंगाल के किशोरगंज में हुआ था। वर्ष 1958 में स्नातक होने के बाद महलनबीस कोलकाता मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में शामिल हो गए।

 

 डॉक्टर दिलीप पहले भारतीय थे जिन्हें एडिनबर्ग और लंदन से डिग्री प्राप्त करने के बाद लंदन के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के रजिस्ट्रार के रूप में चुना गया था।

  

 जब देश में बच्चे और शिशुओं की बीमारी के कारण मृत्यु हो रही थी तब ग्लूकोज का घोल पिलाया गया जिससे यह बीमारी ठीक हो गई।Letsdiskuss


0
0