मुँह का कैंसर ज्यादातर उन व्यक्तियो क़ो होता है, जो बहुत ही ज्यादा शराब पीते है,ध्रुपपान करते है और ताबकू भी बहुत अधिक मात्रा मे खाते है जिस कारण से उन व्यक्तियो क़ो मुँह का कैंसर हो जाता है। जिस व्यक्ति क़ो मुँह का कैंसर हुआ है यदि उसका समय रहते इलाज नहीं हुआ तो उस व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है, क्योकि मुँह के कैंसर का इलाज करवाने मे खर्चा अधिक आता है, मुँह कैसर का इलाज तीन तरीके से किया जाता है -
1)सर्जरी के माध्यम से कैसर की कोशिकाओं क़ो हटाया जा सकता है।
2)रेडियोथेरेपी के माध्यम से मुँह कैसर का इलाज होता है।
3)कीमोथेरेपी के माध्यम से मुँह के कैसर का इलाज किया जाता है।Loading image...
मुंह का कैंसर किसे होता है?
2 Answers
414 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on March 24, 2023
0 Comments
हमारे देश में कैंसर के मरीज सबसे अधिक पाए जाते हैं बहुत से लोगों का मानना है कि मुंह का कैंसर उन लोगों को होता है जो लोग अधिक मात्रा में तंबाकू का सेवन करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिन लोगों की इम्यून सिस्टम कमजोर होती है उन्हें भी मुंह का कैंसर होने की अधिक संभावना होती है।
यदि आपके मुंह से लंबे समय से बदबू आ रही है तो यह भी कैंसर होने का मुख्य लक्षण है।
लेकिन समय रहते यदि इसका इलाज किया जाए तो आप मुंह के कैंसर होने से बच सकते हैं।
सर्जरी के माध्यम से कैंसर की कोशिकाओं को हटाया जा सकता है।
Loading image...
0 Comments