गणित विषय की खोज किसने की थी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया | शिक्षा


गणित विषय की खोज किसने की थी ?


2
0




Teacher | पोस्ट किया


गणित विषय जो सभी विषयों में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन माना जाता है । गणित विषय को सभी लोग अच्छा नहीं मानते क्योकि गणित विषय सभी को समझ नहीं आता और जिनको यह समझ आता है तो उनको यह विषय बहुत पसंद आता है । गणित का नाम आते ही सबको ऐसा लगता है कि कैसे करेंगे इसको या बहुत ही कठिन विषय है , पर क्या कभी किसी ने यह सोचा है कि गणित विषय की शुरुआत किसने की , कैसे हुई गणित की शुरुआत ?

जैसा कि गणित एक ऐसा विषय है जो विज्ञान और टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण टूल है । गणित भौतिकी, रसायन शास्त्र और खगोल विज्ञान जैसी कई सारी गतिविधि को समझने के लिए जरुरी है, क्योकि गणित के बिना इन सभी विषय को समझा नहीं जा सकता । गणित विषय की कई सारी शाखायें हैं - अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, बीजगणित । गणित की सहायता से समय देखने से लेकर घर के सामान खरीदने का हिसाब करना जैसे सभी काम किये जाते हैं । आइये आज जानते हैं कि जिस विषय से सभी लोग डरते हैं वो विषय आया कहाँ से ।

गणित विषय की खोज गणितज्ञ मिलेटस जो कि थेल्स के निवासी थे , उनकी तरफ से (645-546 ईसा पूर्व) माना जाता है । ऐसा माना जाता है कि मिलेटस ने एक सूर्य ग्रहण के बारें में भी भविष्यवाणी की थी । 4000 साल पहले बेबीलोन और मिस्र सभ्यताएं गणित विषय का प्रयोग पंचाग बनाने के लिए करती थी । यहाँ से उन्हें फसल की बुआई कब की जा सकती है, नील नदी में बाढ़ कब आएगी ऐसे कई सारे सवालों की जानकारी मिलती थी ।

Letsdiskuss (Courtesy : Dailyhunt )


1
0

');