Blogger | पोस्ट किया
इस सवाल का सीधा सा जवाब सरकारी नौकरी ही है। सरकारी नौकरी में प्रमोशन और वेतन में बढ़ौतरी सबसे बड़े फायदे है। हालांकि कभी कभी सरकारी नौकरी के सामने प्राइवेट नौकरी फायदेमंद लगती है क्यूंकि कुछ हालात में सरकारी नौकरी वालो को हेडक्वार्टर छोड़ना मना होता है और छुट्टी भी नहीं मिलती है। सरकारी नौकरी पाने के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास करना पड़ता है और उसमे टाइम भी लगता है जबकि प्राइवेट नौकरी जल्द मिल जाती है और अगर कोई पहचान हो तो प्राइवेट नौकरी दो दिन में भी मिल सकती है।
सौजन्य:जॉब लगाओ
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
इसका तो सिंपल सा उत्तर है की सरकारी नौकरी ही बेहतर है , लेकिन आज क समय में बहुत हार्डवर्क करना पड़ता है ।
जभी जा के आज के टाइम मई सरकारी नौकरी लगी है । आज के समय में कॉम्पिटशन बहुत बाद चूका है सरकारी जॉब के लिए ।
यह भी पड़े - भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India
0 टिप्पणी