Others

सरकारी और प्राइवेट नौकरी में कौन बेहतर ह...

P

| Updated on July 11, 2019 | others

सरकारी और प्राइवेट नौकरी में कौन बेहतर है?

2 Answers
965 views
R

@rahulsharma4122 | Posted on July 11, 2019

इसका तो सिंपल सा उत्तर है की सरकारी नौकरी ही बेहतर है , लेकिन आज क समय में बहुत हार्डवर्क करना पड़ता है ।

जभी जा के आज के टाइम मई सरकारी नौकरी लगी है । आज के समय में कॉम्पिटशन बहुत बाद चूका है सरकारी जॉब के लिए ।


यह भी पड़े - भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India


0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 27, 2019

इस सवाल का सीधा सा जवाब सरकारी नौकरी ही है। सरकारी नौकरी में प्रमोशन और वेतन में बढ़ौतरी सबसे बड़े फायदे है। हालांकि कभी कभी सरकारी नौकरी के सामने प्राइवेट नौकरी फायदेमंद लगती है क्यूंकि कुछ हालात में सरकारी नौकरी वालो को हेडक्वार्टर छोड़ना मना होता है और छुट्टी भी नहीं मिलती है। सरकारी नौकरी पाने के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास करना पड़ता है और उसमे टाइम भी लगता है जबकि प्राइवेट नौकरी जल्द मिल जाती है और अगर कोई पहचान हो तो प्राइवेट नौकरी दो दिन में भी मिल सकती है।

Loading image... सौजन्य:जॉब लगाओ


प्राइवेट नौकरी में अगर आप कोई अच्छी कंपनी में काम करते हो तो अच्छा वेतन और प्रमोशन मिल सकता है। आप एक जॉब से दूसरी जॉब भी आसानी से बदल सकते हो जो की सरकारी नौकरी में कम संभव होता है। सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है जो की प्राइवेट नौकरी में नहीं हो सकता। हालांकि अब तो कुछ ऐसे भी रूल्स है जिससे प्राइवेट जॉब में आसानी से आपको निकाला नहीं जा सकता पर फिर भी जो प्रतिष्ठा और मान सरकारी जॉब में है वो प्राइवेट जॉब में नहीं मिलता। सरकारी जॉब में पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी काफी मिलते है जो की प्राइवेट नौकरी में नहीं मिलते। इन सब बातो को देखते हुए सरकारी नौकरी ही बेहतर मानी जाती है।


0 Comments
सरकारी और प्राइवेट नौकरी में कौन बेहतर है? - letsdiskuss