| पोस्ट किया
बंधुआ मजदूर उस व्यक्ति को कहा जाता जो किसी से ऋण लेते हैं और सही तौर पर समय से नहीं चुका पाते हैं तो उस ऋण को चुकाने के लिए वह ऋण दाता के लिए श्रम करते हैं और उन्हें सेवाएं देते हैं जिन्हें बंधुआ मजदूर कहा जाता है। पहले के जमाने में देखा जाता था कि गरीब लोग के पास पैसे ज्यादा नहीं होते थे जिससे वह अपने घर का पालन पोषण सही तरीके से नहीं कर पाते थे और लड़कियों के शादी के लिए ऋण दाता से ऋण लिया करते थे और इस ऋण सही समय पर ना चुकाने पर वह उन्हीं के यहां काम करने लगते थे कहीं खेत में काम या उनका श्रम बंधुआ के रूप में काम किया करते थे। क़ी हम उनके ऋण का भरपाई कर सकें। दूसरे शब्दों में यह कहा जाता है ऋण को चुकाने के लिए दूसरे के यहां दिन-रात श्रम करना उनको सेवाएं देना बंधुआ मजदूर कहलाता है.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मेरे समझ के हिसाब से बंधुआ मजदूर का मतलब होता है । कि जब किसी भी गरीब किसान या मजदूर को कुछ पैसे को जरूरत पड़ती है । तो वह किसी अमीर आदमी से कुछ पैसे उधार लेता है । और किसी भी बजह से बह पैसे समय पर नहीं दे पाता है तो उसे इसके बदले में जिससे उसने पैसे लिए थे उसके लिए उसे काम करना पड़ता है । मेरे समझ से मंधुआ मजदूर का यही मतलब होता है ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बंधुआ मजदूर उसे कहते हैं जो व्यक्ति किसी से ऋण लेता है और उस ऋण को चुका नहीं पाता है तो वह ऋण दाता के घर में श्रम करता है और उसका ऋण चु काता है। इन्हें हम अनुबद्ध श्रमिक या बंधक मजदूर भी कहते हैं। पहले के जमाने में लोग बहुत गरीब हुआ करते थे उनके पास खाने के लिए अन्न नहीं होता था तो तो वे दूसरों के घर से ऋण में पैसे लेते थे और जब वह पैसे को चुका नहीं पाते थे तो उनके घर में काम करके ऋण को चूकाया करते थे। यह रिवाज पीढ़ी दर पीढ़ी से चली आ रही है
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
* देश में बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जो काफी गरीब होते हैं और वह हमारे गांव के साहूकारो से कुछ पैसे ऋण के रूप में लेते हैं लेकिन वह उन पैसों को समय से नहीं चुका पाते हैं इसीलिए अपना ऋण चुकाने के लिए उनको ऋणदाता के लिए उन्हें काम करना पड़ता है उसी को ही बँधुआ मजदूर कहा जाता है । बंधुआ मजदूर को कई नामों से जाना जाता है जैसे - अनुबद्ध श्रमिक और बंधक मज़दूर ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बंधुआ मजदूर : वह व्यक्ति जो लिए हुए ऋण चुकाने के बदले ऋण दाता के लिए श्रम करता है या सेवाएं देता है उसे बंधुआ मजदूर कहते हैं। इन्हें अनुबंध श्रमिक या बंधक मजदूर भी कहते हैं। कभी-कभी बंधुआ मजदूर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है प्राचीन यूनान में बंधुआ मजदूर बहुत प्रचलित थी।वर्तमान समय में अनुबंध श्रम सबसे अधिक दक्षिण एशिया होता है। बंधुआ मजदूरी समाप्त करने के उद्देश्य से भारत में सन् 1976 में कानून बनाकर इसे अवैध घोषित किया गया।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
वह व्यक्ति जो किसी से ऋण के तौर पर कुछ पैसे लेते है और सही समय पर ऋण नहीं चूका पाते है तो उसके बदले मे ऋणदाता के रूप मे श्रम करते थे जिसे बधुआ मजदूर या बंधक मजदूर भी कहलाते है। पिछले ज़माने मे लोग बहुत ही गरीब होते थे उनके पास अपनी लड़की की शादी करने तक के लिए पैसे नहीं होते थे तो वह गाँव के मुखिया से ऋण के तौर पर पैसे लेते थे यदि समय रहते ऋण चूका नहीं पाते थे तो उनको अपने घर, खेत पर बंधुवा मजदूर बना कर खेती करवाते थे और ऋण की भरपाई करवा लेते थे । इसके अलावा ऋण कि भरपाई ना होने पर मजदूरो के घर जमीन सब कुछ गिरबी रख लेते थे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप ने बंधुआ मजदूर तो सुना हीं होगा पर क्या जानते है कि बंधुआ मजदूर किसे कहते है यदि नहीं जानते है तो चलिये हम आपको बताते है। वह व्यक्ति जो ऋण देने के बदले ऋणदाता के यहाँ पर श्रम करता है उसे हीं बंधुआ मजदूर कहा जाता है कभी कभी तो ऋण न चुका पाने के कारण यह एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक चलती है यूनान में बंधुआ मजदूरी बहुत अधिक प्रचलित थी। और भारत में इसे सन 1976 के कानून में अवैध माना गया था।
0 टिप्पणी