| पोस्ट किया
अगर दोस्तों बात की जाए भूगोल का जनक किसे कहा जाता है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि हिकैटीयसको को भूगोल का जनक कहा जाता है। इन्हें के द्वारा शुरुआती समय में भूगोल के बारे में जानकारी दी गई थी जिसके कारण उन्हें भूगोल का जनक कहा जाता है। सबसे पहले भूगोल के अंतर्गत देश विदेश के बारे में अध्ययन किया जाता है।जिन्होंने सर्वप्रथम स्थल भाग को सागरों से घिरा हुआ तथा दो महादेशो से के बारे में अपना ज्ञान दिया।
0 टिप्पणी
आपको बता दें की इरेटोस्थनीज (276 ईसापूर्व से 195–194 ईसापूर्व) को भूगोल का पिता कहा जाता है, क्योंकि इराटोस्टेनेस को भूगोल का जनक नाम दिया गया है। इरेटोस्थनीज एक महान यूनान के एक गणितज्ञ, भूगोलविद, कवि, खगोलविद एवं संगीत सिद्धानतकार थे । भूगोल को एक अलग अध्ययन शास्त्र के रूप में स्थापित किया और भूगोल के लिए GEOGRAPHICA शब्द का प्रयोग किया। इसलिए इनको व्यवस्थित भूगोल का जनक भी कहते है। इन्होंने ही भू-भौतिकी (Geodesy) को जन्म दिया। उन्होंने पृथ्वी की परिधि का करीब-करीब सही मापन भी किया था ।इरेटोस्थनीज ने भूगोल शब्द का प्रयोग किया और इसे उचित विषय की तरह व्यवहार किया। यह शब्द का पहला उपयोग था, जिसका शाब्दिक अर्थ है ग्रीक में पृथ्वी के बारे में लिखना।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप जानना चाहते हैं कि भूगोल के पिता कौन है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि भूगोल के पिता कौन है दोस्तों हिकेटियस को भूगोल का जनक कहा जाता है। इन्होंने सर्वप्रथम स्थल भाग को सागरों से घिरा हुआ माना था तथा दो महा देशों के बारे में अपना ज्ञान दिया। अब हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूगोल किसे कहते हैं दोस्तों भूगोल में विज्ञान है जिसमें पृथ्वी और अन्य खगोलीय पिंडों के बारे में अध्ययन करते हैं भूगोल दो शब्दों से मिलकर बना होता है भू +गोल जिसका अर्थ होता है पृथ्वी।
0 टिप्पणी