मारिया टेल्केस कौन है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


मारिया टेल्केस कौन है?


22
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं मारिया टेल्केस कौन है, नहीं जानते होंगे तो चलिए आज मैं इस पोस्ट में आपको बताती हूं कि मारिया टेल्केस कौन है मारिया टेल्केस का जन्म साल 1900 में बुडापेस्ट के हंगरी शहर में हुआ था। गूगल डूडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक उनका जन्म 12 दिसंबर को हुआ था। और उन्हें 1952 में The Society of woman Engineers Achievement Award से नवाजा गया था।एक हंगेरियन-अमेरिकी बायोफिजिसिस्ट और आविष्कारक थीं, जिन्होंने सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर काम किया। वह 1925 में बायोफिजिसिस्ट के रूप में काम करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई थी।वह 1937 में एक अमेरिकी नागरिक बन गई थी। और 1939 में सौर ऊर्जा का व्यावहारिक उपयोग करने के लिए MIT में काम शुरू कर दिया था। सोलर एनर्जी के क्षेत्र में किए गए काम और उपलब्धियां के चलते मारिया टेल्केस को "सूरज की रानी" के नाम से भी जाना जाता है।Letsdiskuss


11
0


डॉक्टर मरिया टेलकेस का जन्म सर्वप्रथम 11दिसम्बर सन 1900 में बुडापेस्ट के हंगरी शहर में हुआ था, मरिया टेलक्स वर्ष 1952 में ‘दा सोसाइटी ऑफ़ हुमेन इंजीनियर्स अचीवमेंट अवार्ड्स ’ पुरुस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया था।शिक्षा की बात किया जाये तो मरिया डॉक्टर टेलकेस ने बुडापेस्ट की इटोवस लोरांड यूनिवर्सिटी से फिजिकल केमिस्ट्री की शिक्षा ग्रहण की थी और वर्ष 1920 में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर लिये थे।उन्होंने वर्ष 1924 में अपनी PhD पूरी की और इसके बाद मिरिया टेलकेस अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अमेरिका चले गये थे।

मीरिया टेलकेस प्रतिष्ठित Massachusetts Institute of Technology (MIT) में सोलर एनर्जी कमेटी का हिस्सा भी रह चुके है। उनके काम को मिली पहचान के बाद मीरिया टेलकेस को अमेरिका सरकार ने एक सोलर डिस्टिलर डिवेलप करने के लिए आमंत्रित किया गया है।Letsdiskuss


11
0

');