Entertainment / Lifestyle

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कौन ह...

image

| Updated on October 16, 2023 | entertainment

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कौन है

3 Answers
1,248 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 24, 2022

दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के बारे मे बताएंगे -

1.आलिया भट्ट :-

बॉलीबुड मे सबसे फेमस तथा सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे एक है। इनका जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया भट्ट ने बॉलीबुड मे कई फिल्मो बद्री की दुल्हनिया,उड़ता पंजाब,स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर तथा इसके अन्य कई फिल्मो मे भी बहुत काम किया है।

Loading image...

2. कैटरीना कैफ :-

कैटरीना कैफ बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे दूसरे नंबर मे आती है, इनका जन्म 16जुलाई 1983 को हांगकांग मे हुए था। कैटरीना कैफ ने बहुत सी फिल्मो
एक था टाइगर, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आदि फिल्मो मे काम किया है।


Loading image...

3.तमन्ना भाटिया :-

तमन्ना भटिया बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मे से एक मानी जाती है, बॉलीबुड मे तमन्ना भटिया काफ़ी फेमस एक्ट्रेस रह चुकी है। तमन्ना भटिया का जन्म 21दिसम्बर 1989 को मुंबई मे हुए था, इन्होने 15 वर्ष की उम्र मे बॉलीबुड मे कदम रखा था और आज बहुत ही सेक्सफुल्ली एक्ट्रेस बन चुकी है।

Loading image...

4. करीना कपूर :-

करीना कपूर भी बॉलीबुड मे सबसे मशहूर एक्ट्रेस मे से एक मानी जाती है,पर इनका का जन्म 21सितंबर 1980 को हुए था। करीना कपूर ने बॉलीबुड के सबसे फेमस अभिनेता सैफ अली खान से शादी की इनके दो बच्चे भी है।

Loading image...

5.ऐश्वर्या राय :-

दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे ऐश्वर्या रायएक मानी जाती है, क्योंकि इनकी खूबसूरती के आगे सारी अभिनेत्रीययों की खूबसूरती फीकी पड जाते है।इनका जन्म 1नवंबर 1973 को हुए था,ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है, उनकी एक बेटी का नाम अधराध्या बच्चन है और उनकी बेटी माँ के जैसे खूबसूरत है।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 26, 2022

आज इस पोस्ट में पूछा गया है कि दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कौन सी है। तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि आखिर कौन कौन सी अभिनेत्री दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखाई देती है। यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. लेकिन यहां पर आज मैं अपने पसंद की 5 खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बता रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं पहले नंबर पर आती है मधुबाला जो बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री में से एक हैं। दूसरे नंबर पर आती हैं ऐश्वर्या राय, तीसरे नंबर पर आती है प्रियंका चोपड़ा, चौथे नंबर पर आती हैं माधुरी दीक्षित, और पांचवे नंबर पर आती है दिव्या भारती जो बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती है।Loading image...

और पढ़े- बिना मेकअप के भी खुबसुरत दिखने वाली अभिनेत्री कौन सी है?

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 14, 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि दुनिया में पांच सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में-

  • सेलेना गोमेज :- सेलेना गोमेज एक सिंगर और एक्ट्रेस है। इनकी सुंदरता को देखते हुए आप खुद -ब -खुद समझ गए होंगे कि सेलेना गोमेज समझ गए होंगे कि सेलेना गोमेज को सबसे खूबसूरत महिलाओं में क्यों शामिल किया गया है। सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी है जो अक्सर अपने अफेयर्स और लव स्टोरी के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं।
  • दीपिका पादुकोण :- भारत में रहते हुए शायद ही ऐसा होगा जो दीपिका पादुकोण को नहीं जानता होगा।अपने अभिनय और खूबसूरती से दीपिका पादुकोण कई लोगों के दिलों में राज करते हैं।लेकिन भारत में ही नहीं दीपिका पादुकोण की खूबसूरती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वांह -वही बटोरती हैं।
  • ऐश्वर्या राय:- दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में ऐश्वर्या राय एक मानी जाती है,क्योंकि इनकी खूबसूरती के आगे सारी अभिनेत्रीयों की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। इनका का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था, ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है, उनकी एक बेटी का नाम आराध्या बच्चन है और उनकी बेटी मां के जैसी खूबसूरत है।
  • कैटरीना कैफ:- कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे दूसरे नंबर में आते हैं, इनका जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना कैफ ने बहुत ही फिल्मो एक था टाइगर, नमस्ते लंदन, सिंह इस किंग,जिंदगी ना मिलेगी दोबाराआदि फिल्मों में काम किया है।
  • सारा अली खान:- सारा अली खान का नाम छठे स्थान पर आता है।सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ था। सारा अली ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से पूरी की है। सारा की बॉलीवुड फिल्मो की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से हुई थी। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह नजर आए थे,सारा को इस फिल्म के लिएबेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है।

Loading image...

1 Comments