नया संसद भवन का डिजाइनर गुजरात के सबसे मशहूर डिजाइनर बिमल पटेल जी है,बिमल पटेल का वास्तविक नाम बिमल हसमुख पटेल जी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद का उद्घाटन कर दिया है,नई संसद भवन बनाने मे 971 करोड़ रुपये खर्चा हुए है। नई संसद भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है और नए भवन के कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है।
नए संसद भवन में लोकसभा के लगभग 888सदस्य और राज्यसभा के लगभग 384 सदस्य बैठ कर काम आराम से कर सकते हैं। नया संसद भवन समय से बनकर तैयार हो गया है। नये संसद भवन तिकोने आकार देकर चार मंजिला की बिल्डिंग बनायीं गयी है। नई संसद भवन मे तीन मुख्य गेट है इन तीन मुख्य गेट के नाम भी रखे गए है - पहले गेट ज्ञान द्वार, दूसरा गेट शक्ति द्वार और तीसरा कर्मा द्वार हैं।Loading image...
और पढ़े--नया संसद भवन क्यो बनाया जा रहा है