Current Topics

नया संसद भवन का डिजाइनर कौन है?

image

| Updated on October 23, 2023 | news-current-topics

नया संसद भवन का डिजाइनर कौन है?

5 Answers
292 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 20, 2023

नया संसद भवन का डिजाइनर गुजरात के सबसे मशहूर डिजाइनर बिमल पटेल जी है,बिमल पटेल का वास्तविक नाम बिमल हसमुख पटेल जी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद का उद्घाटन कर दिया है,नई संसद भवन बनाने मे 971 करोड़ रुपये खर्चा हुए है। नई संसद भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है और नए भवन के कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है।

नए संसद भवन में लोकसभा के लगभग 888सदस्य और राज्यसभा के लगभग 384 सदस्य बैठ कर काम आराम से कर सकते हैं। नया संसद भवन समय से बनकर तैयार हो गया है। नये संसद भवन तिकोने आकार देकर चार मंजिला की बिल्डिंग बनायीं गयी है। नई संसद भवन मे तीन मुख्य गेट है इन तीन मुख्य गेट के नाम भी रखे गए है - पहले गेट ज्ञान द्वार, दूसरा गेट शक्ति द्वार और तीसरा कर्मा द्वार हैं।Letsdiskuss

और पढ़े--नया संसद भवन क्यो बनाया जा रहा है

0 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 1, 2023

क्या आप जानते हैं की नई संसद भवन का डिजाइनर कौन है। यदि आप नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको नए संसद भवन के डिजाइनर के बारे में परिचय देते हैं। बिमल पटेल जी है नए संसद भवन के डिजाइनर जिनका वास्तविक नाम बीमल हसमुख पटेल जी हैं।बिमल पटेल जी गुजरात के अहमदाबाद शहर से आते हैं।विमल पटेल की संसद भवन से पहले कई सारी इमारतें को डिजाइन कर चुके हैं।28 में के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है।नई संसद भवन को बनाने के लिए 971 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। नई संसद भवन की कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया है। नई संसद भवन को 64500 वर्ग मीटर पर बनाया गया है। नई संसद भवन को तिकोने आकार का बनाया गया है। जिसमें चार मंजिल बनाए गए हैं।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 3, 2023

हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 28 में को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले है। चलिए जानते हैं कि नई संसद भवन का डिजाइनर कौन है। दोस्तों नए संसद भवन के डिजाइनर का नाम है विमल पटेल जी। जो कि गुजरात के अहमदाबाद शहर के निवासी है। नई संसद भवन की कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया है। नई संसद भवन को बनाने में काम से कम 970 करोड रुपए का खर्च बैठा है।नई संसद भवन एक चार मंजिला इमारत है जिसमें 1224 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। नई संसद भवन इमारत की डिजाइन त्रिकोण है। लेकिन जब केंद्र सरकार ने नए संसद भवन को निर्माण करने का प्रस्ताव सामने रखा तो लोगों ने इसका काफी विरोध किया था। क्योंकि इसके निर्माण में अधिक धन खर्च होने की उम्मीद थी इसलिए।

Article image

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 3, 2023

क्या आप जानते हैं कि नया संसद भवन के डिजाइनर कौन है,नहीं जानते हैं अभी तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताती हूं, कि नया संसद भवन के डिजाइनर कौन है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को जिस नए संसद भवन का उद्घाटन किया उसे दिग्गज वास्तुकार विमल पटेल ने डिजाइन किया है। विमल पटेल ने ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी डिजाइन किया है। विमल पटेल को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित विमल हसमुख पटेल को शहरी डिजाइन और योजना का एक्सपर्ट माना जाता है विमल पटेल को और भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। विमल मौजूदा समय में अहमदाबाद में सेंटर फॉर एनवायरमेंट प्लैनिंग एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं। विमल साल 2012 से इस विश्व विश्वविद्यालय का नेतृत्व कर रहे हैं इसके अलावा वह एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भी हैं। जिसकी स्थापना उनके पिता हंसमुख सी पटेल ने 1960।

नई संसद भवन बनाने में 971 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं नई संसद भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग किलोमीटर है और नए भवन में कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है।Letsdiskuss

0 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 22, 2023

सन 2023 में 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है जो कि हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा होने वाला है। खैर अब हम बात करते हैं की नई संसद भवन का डिजाइनर कौन है तो चलिए बिना देरी की इस बात की जानकारी प्राप्त करते हैं।दोस्तों नए संसद भवन के डिजाइनर का नाम है विमल पटेल जी। जो कि गुजरात के अहमदाबाद शहर के निवासी है। नई संसद भवन की कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया। नई संसद भवन को चार मंजिल इमारत बनाई गई है जिसमें 1224 लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा यहां बाहर पार्किंग के भी सुविधा उपलब्ध की गई है।नई संसद भवन मे तीन मुख्य गेट है इन तीन मुख्य गेट के नाम भी रखे गए है - पहले गेट ज्ञान द्वार, दूसरा गेट शक्ति द्वार और तीसरा कर्मा द्वार है।

Article image

0 Comments