विश्व में सबसे तेज़ दौड़ने वाला रेसर कौन ह...

A

| Updated on November 8, 2022 | Sports

विश्व में सबसे तेज़ दौड़ने वाला रेसर कौन है?

4 Answers
1,433 views

@dalabirasimha7084 | Posted on December 30, 2017

यूसुइन बोल्ट रियो 2016 में 200 मीटर की दौड़ में दौड़ता है, यहां सभी समय के सबसे तेजी से ओलंपिक धावक में से एक है। जमैकन स्पिनटर को सबसे तेज एथलीट के रूप में माना जाता है और उसने सात ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं। अपने लाइटनिंग बोल्ट जीत के लिए प्रसिद्ध है जो धावक, पहले से ही 100 मीटर स्प्रिंट में एक स्वर्ण पदक जीता है और रियो खेलों में दो और स्वर्ण पदक जीतने का वचन दिया है। एथलीट ने 2009 में बर्लिन में 100 मीटर के लिए 9.5 सेकंड के समय और 200 मीटर की दूरी के साथ 19.19 सेकेंड के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा, वह 2012 में लंदन में 36.84 सेकेंड में इसे पूरा करने के बाद 4 x 100 मीटर की दौड़ के रिकॉर्ड वाले रिले टीम का हिस्सा थे।

इसे भी पढ़ें :विश्व में सबसे तेज़ दौड़ने वाली महिला रेसर कौन है ?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 5, 2022


विश्व मे सबसे तेज दौड़ने वाला रेसर जमैका के धावकउसैन बोल्ट को माना जाता है, उन्होंने 8 बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रुच चुके है। इसके अलावा उन्होंने 11 बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतकर अपने नाम ख़िताब किया है, 100 मीटर लम्बी रेस मे उनका नाम 9:58 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड रह चूका है, तथा इन्हे बर्लिन में आईएएएफ मे वर्ष 2009 विश्व चैंपियनशिप बना दिया गया।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 7, 2022

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाला रेसर कौन है। दोस्तों विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाले रेसर का नाम है धावक उसैन बोल्ट जो कि जोमैको के रहने वाले हैं। इन्हें दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले रेसर की लिस्ट में रखा गया है। धावक उसैन बोल्ट 8 बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इतना ही नहीं धावक उसैन बोल्ट ने 11 बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास की किताब में रच चुके हैं. तथा 11 दिन में आईएएएफ मैं 2009 में विश्व में चैंपियनशिप बना दिया गया है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 8, 2022

आज हम जानेंगे कि विश्व में सबसे तेज़ दौड़ने वाला रेसर कौन है तों दोस्तों विश्व में सबसे तेज़ दौड़ने वाला रेसर उसैन बोल्ट है है। जिसने 9.58 सेकंड में 100 मीटर दौड़ कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उसैन बोल्ट की लंबाई 6 फीट 5 इंच है और इसकी मंथली कमाई 21 मिलियन डॉलर है। उसैन बोल्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि वें एक रेसर नहीं होते तों वें एक अच्छे बल्लेबाज होते क्योंकि उन्होंने बचपन से ही सोच रखा था कि वें अपना करियर खेल के ही क्षेत्र में बनाना चाहते थे। उसैन बोल्ट वेस्टइंडीज के हैं और इनका जन्म जमैका में हुआ है।

Loading image...

0 Comments