सभी मुग़ल शासको मे सबसे क्रूर औरंगजेब को मना जाता है। औरंगजेब शाहजहाँ क़े बेटे है,औरंगजेब ने
गद्दी पाने क़े लिए अपने भाइयो क़े खिलाफ षड्यंत्र रचा और अपने 3भाइयो को मार कर, मुग़ल शासक की गद्दी को हथिया कर वहां का राजा बन गए। यहाँ तक औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहाँ को भी बन्दी बनाकर रखते थे। इसके अलावा औरंगजेब ने संगीत मे भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगावा दिए थे।
Loading image...