Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


abhishek rajput

Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |


सभी मुगल शासकों में सबसे क्रूर कौन है?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


सभी मुग़ल शासको मे सबसे क्रूर औरंगजेब को मना जाता है। औरंगजेब शाहजहाँ क़े बेटे है,औरंगजेब ने
गद्दी पाने क़े लिए अपने भाइयो क़े खिलाफ षड्यंत्र रचा और अपने 3भाइयो को मार कर, मुग़ल शासक की गद्दी को हथिया कर वहां का राजा बन गए। यहाँ तक औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहाँ को भी बन्दी बनाकर रखते थे। इसके अलावा औरंगजेब ने संगीत मे भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगावा दिए थे।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


मुगल शासकों में सबसे क्रूर राजा औरंगजेब है । औरंगजेब शाहजहां के बेटे है। औरंगजेब गद्दी पाने के लिए षड्यंत्र रचा और अपने तीन भाइयों को मार दिए थे मुगल शासक की गद्दी को हथिया लिए थे और वहां के राजा बन गए थे। और इतना ही नहीं औरंगजेब इतने क्रूर थे कि अपने पिता शाहजहां को भी बंदी बनाकर रखते थे। इसके अलावा औरंगजेब ने अपने शासन मे संगीत पर भी प्रतिबंध लगा दिए थे। औरंगजेब ने मंदिरों को भी ध्वस्त करवा दिये थे क्योंकि वे हिंदुओं से नफरत करते थे।औरंगजेब ने 15 करोड़ लोगों पर करीब 49साल तक राज किए थे।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


भारत में मुगल शासकों में सबसे क्रूर राजा औरंगजेब था मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगजेब का जन्म 1618 ईस्वी में हुआ था उसके पिता का नाम शाहजहां और माता का नाम मुमताज था!
हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा शासक जिसने अपने पिता को कैद किया था और अपने संग भाइयों भतीजों की हत्या की थी गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को जिंदा दीवार में चुनवाया और उसने सैकड़ों मंदिर को तुड़वाया और जिसने अपनी प्रजा पर अत्याचार किया वह क्रूर राजा और औरंगजेंब था उसने हिंदू धर्म त्योहारों को सार्वजनिक तौर पर प्रतिबंध लगा दिया और उसने अनेक हिंदू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया!

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


सभी मुगल शासकों में सबसे क्रूर शाहजहां के बेटे औरंगजेब को माना जाता है। औरंगजेब ने राजा बनने के लालच में उन्होंने अपने ही तीन भाइयों की हत्या करवा दी। और मुगल शासकों के राज्य को हासिल करके राजा बन गए। औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को बंदी बनाकर अपने ही कैद में रखते थे। और वे काफी ज्यादा हिंदुओं से नफरत करते थे इतना ही नहीं उसने अपने शासनकाल में संगीत पर भी प्रतिबंध लगा दिया थे इसी कारण से औरंगजेब को मुगल काल का सबसे क्रूर शासक भी कहते थे.। Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


औरंगजेब को ही मुगल शासकों में से सबसे क्रूरु कहा गया है ! क्योंकि उन्होंने गद्दी को पाने के लिए अपने तीनों भाइयों को जान से मरवा दिया था और अपने पूज्य पिताजी को अपने कारागार में कैद कर लिया था ! उनके पिता का नाम शाहजहां था ! औरंगजेब एक दुष्ट प्राणी था जो अपनी प्रजा जनों को कष्ट देता था !यहां तक कि उसने संगीत को भी अपने राज्य में बंद कर दिया था ! इसीलिए उसे मुगल शासकों का सबसे बड़ा क्रूरु व्यक्ति कहा जाता है !
Letsdiskuss


1
0

');