बरगद के पेड़ को त्रिमूर्ति का स्वरूप माना जाता है, प्राचीनकाल के परम्परा के अनुसार शास्त्रों का कहना है कि बरगद के पेड़ के छाल पर भगवान विष्णु, जड़ मे भगवान ब्रम्हा,तथा शाखाओ मे भगवान शिव जी वास करते है अर्थात कह सकते है कि बरगद के पेड़ पर भगवान शिव जी वास करते है । हमारे देश की गौरव परम्परा के अनुसार हर स्त्री हर त्यौहार हो,चाहे वर सावित्री की पूजा करने के लिए वह बरगद के पेड़ पर जल से स्नान करवाती है और टिका पेड़ लगती है और पूजा विधि विधान से सम्पन्न करती है। इसके अलावा बहुत सी लड़कियां, महिलाये रोज सुबह नाहा धोकर बरगद के पेड़ पर पूजा करने के लिए जाती है ताकि उनके घर पर धन, सुख, समृद्धि बनी रहे ।
Loading image...