लेडी गौडीवा कौन थीं तथा इतिहास में क्यों...

image

| Updated on March 19, 2022 | Education

लेडी गौडीवा कौन थीं तथा इतिहास में क्यों सुर्खियों में रहीं?

1 Answers
461 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 18, 2022

लेडी गोडिवा मर्सिया के अर्ल लिओफ्रिक की पत्नी है, लेडी गोडिवा ने कोवेंट्री के लोगों पर दया किया क्योंकि उनके पति दमनकारी कराधान के तहत गंभीर रूप से पीड़ित थे। लेडी गोडिवा ने अपने पति से बार-बार अपील की, लेकिन उनके पति ने करों को कम करने माना कर दिया। वह अंत मे उसकी विनती से थक कर उसने कहा कि वह उसके अनुरोध को तभी स्वीकार करेगा यदि वह नग्न होकर शहर की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर सवारी करेगी।

लेडी गोडिवा ने पुरे शहर मे घोषणा कर दी कि जब वे नग्न अवस्था मे घोड़े की सवारी कर रही हो सब लोग अपने घर के अंदर खिड़की,दरवाज़े बंद कर के रखेंगे और बाहर कोई ना निकलें।

शहर में सिर्फ एक व्यक्ति, थॉमस नाम के एक दर्जी ने लेडी गौडीवा की बात का पालन नहीं किया ,उनकी नग्न अवस्था मे घोड़े की सवारी को देखा उसके बाद सजा के रूप में उसकी आँखें फोड़ दी गई। Loading image...

0 Comments