अखबार हमें दुनिया की कई सारी खबरों से रोज अवगत कराता है। कोई भी अखबार की क्वालिटी देखने के लिए उस का प्रिंटिंग देखना जरूरी है। शुरुआती दौर में खबर सिर्फ ब्लैक और वाइट कलर में ही छपते थे पर समय के साथ अब कई अखबार विविध रंगो का भी इस्तेमाल करते है। नीला, पीला, गुलाबी और काला रंग इन सारे रंगो के ही प्रतिनिधित्व करते है।
Loading image... सौजन्य: ज्ञानियस
मुद्रण के वक्त विविध रंगो की विविध प्लेट्स बनाई जाती है और उसके बाद प्रिंटिंग शुरू होता है। अगर कोई प्लेट ओवरलैप हो जाती है तो छपाई धुंधली हो जाती है और जो प्रिंटिंग के जानकार होते है वो इन्ही चार रंगो से पता लगा लेते है की कौन से रंग की प्लेट में कमी आई है जिस से उसे बखूबी दूर किया जा सकता है। सामान्यतः यह चार रंग बिंदु के स्वरुप में अखबार के निचले हिस्से में छपते है और इसी लिए यह चार बिंदु हमें हर अखबार में दिखते है। इन रंगो का प्रिंटिंग में अलग ही महत्व है। वैसे तो यह रंग किताब की छपाई में भी इस्तेमाल होते है पर पेज को काटने से यह बिंदु निकल जाते है और हमें दिखते नहीं है। अखबार में पेज को काटने की प्रक्रिया नहीं होने से हम उन्हें देख सकते है।