Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Anupama Tiwari

| पोस्ट किया |


पानी की टंकी जमीन के ऊपर व पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं?


2
0




| पोस्ट किया


यह सवाल बहुत ही अच्छा है कि आखिर पानी की टंकी जमीन के ऊपर क्यों बनाई जाती है और पेट्रोल की टंकी जमीन के नीचे आखिर क्यों बनाई जाती है तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों करते हैं?

दरअसल पानी की टंकी को जमीन के ऊपर इसलिए बनाया जाता है ताकि गुरुत्वाकर्षण के कारण पानी नीचे की ओर बहने लगे। और पेट्रोल पंप के टंकी को नीचे इसलिए बनाया जाता है क्योंकि पेट्रोल पंप कम तापमान पर ज्यादा माइलेज देता है और हवा में उड़ जाता है इसलिए पेट्रोल के टैंक को जमीन के नीचे बनाया जाता है।Letsdiskuss


0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आइए जानते हैं कि पानी की टंकी ऊपर और पेट्रोल की टंकी नीचे क्यों बनाई जाती है -
पानी की टंकी ऊपर इसीलिए बनाई जाती है ताकि बिना लाइट के पाइप द्वारा पानी को अच्छे फ्रेशर्स के साथ सप्लाई किया जा सके।
और वहीं पेट्रोल की टंकी नीचे इसीलिए बनाई जाती है। ताकि पेट्रोल सुरक्षित रहे और उसकी मात्रा में कोई गड़बड़ी ना हो क्योंकि, पैट्रोल एक लिक्विड होता है जो हवा के आते ही नष्ट हो जाता है।
Letsdiskuss


0
0

');