मित्रता का रिश्ता किसी पारिवारिक रिश्ते से कम नहीं होता। फ्रेंडशिप डे, इसको दोस्ती दिवस मित्रता दिवस भी करते हैं। सभी उम्र के लोग इसे अपने-अपने अंदाज में यह मित्रता दिवस मनाते हैं। हमारे लिए यह दोस्ती क्या मायने रखती है।
सबसे पहले सन् 1958 में इसे अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत हुई। जिसमें न कोई धर्म, जाति, रंग के आधार पर भेदभाव किए बिना पूरे विश्व में यह मित्रता दिवस को बढ़ावा देती है।
Loading image...
सन 1935 में एक दोस्त ने अपनी दोस्ती के लिए जान दे दी। हुआ यह था कि अमेरिका सरकार द्वारा जेल में एक व्यक्ति को सजा के दौरान मार दिया गया (मौत की सजा) इस घटना से उस व्यक्ति के मित्र को इतना सदमा लगा की उसने आत्महत्या कर ली, और यह घटना पूरे विश्व में फैलने लगी कि- दोस्ती की याद में इस ने बलिदान दिया है। उस दिन रविवार का पहले संडे इतवार था।
इस बलिदान की वजह से अमेरिकी सरकार ने यह तय (निर्णय) किया कि मित्रता दिवस, फ्रेंडशिप डे हर साल इसी दिन अगस्त के माह के पहले रविवार को मनाया जाए। तब से यह
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस बन गया। पहली बार “डॉक्टर रामन आर्टिमियो ब्रैको” ने इस बात को बताई थी। उन्हीं से इसकी नींव पड़ी, आज के दिन सारा विश्व इस मित्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहा है।
Loading image...