Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


asha hiremath

| पोस्ट किया | शिक्षा


फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं?


10
0




| पोस्ट किया


मित्रता का रिश्ता किसी पारिवारिक रिश्ते से कम नहीं होता। फ्रेंडशिप डे, इसको दोस्ती दिवस मित्रता दिवस भी करते हैं। सभी उम्र के लोग इसे अपने-अपने अंदाज में यह मित्रता दिवस मनाते हैं। हमारे लिए यह दोस्ती क्या मायने रखती है।

सबसे पहले सन् 1958 में इसे अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत हुई। जिसमें न कोई धर्म, जाति, रंग के आधार पर भेदभाव किए बिना पूरे विश्व में यह मित्रता दिवस को बढ़ावा देती है।

Letsdiskuss

सन 1935 में एक दोस्त ने अपनी दोस्ती के लिए जान दे दी। हुआ यह था कि अमेरिका सरकार द्वारा जेल में एक व्यक्ति को सजा के दौरान मार दिया गया (मौत की सजा) इस घटना से उस व्यक्ति के मित्र को इतना सदमा लगा की उसने आत्महत्या कर ली, और यह घटना पूरे विश्व में फैलने लगी कि- दोस्ती की याद में इस ने बलिदान दिया है। उस दिन रविवार का पहले संडे इतवार था।

इस बलिदान की वजह से अमेरिकी सरकार ने यह तय (निर्णय) किया कि मित्रता दिवस, फ्रेंडशिप डे हर साल इसी दिन अगस्त के माह के पहले रविवार को मनाया जाए। तब से यह

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस बन गया। पहली बार “डॉक्टर रामन आर्टिमियो ब्रैको” ने इस बात को बताई थी। उन्हीं से इसकी नींव पड़ी, आज के दिन सारा विश्व इस मित्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहा है।


5
0

Occupation | पोस्ट किया


फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते है? तो चलिए हम आपको बताते है फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की कहानी फ्रेंडशिप डे को लेकर दूसरी कहानी भी काफी फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका में 1935 में अगस्त के महीने मे पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका एक खास दोस्त था, जब उसे इस घटना की जानकारी मिली तो वह काफी दुखी होकर सदमें में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली,दोनो दोस्तों के बीच ऐसे लगाव को देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला ले लिया था और धीरे-धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया था इसके बाद भारत सहित अन्य देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा था।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


फ्रेंडशिप का रिश्ता किसी पारिवारिक रिश्ते से कम नहीं होता इसलिए इस रिश्ता को बरकरार बनाए रखने के लिए हर अगस्त के पहले सप्ताह में फ्रेंडशिप दिवस मनाया जाता है चलिए जानते हैं कि आखिर फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है। दोस्तों फ्रेंडशिप मनाए जाने के पीछे की एक कहानी है कहा जाता है कि अमेरिका में सन 1935 में अगस्त के महीने के पहले रविवार के दिन एक आदमी की हत्या कर दी गई थी तभी उस आदमी के एक खास दोस्त को उसकी मृत्यु के बारे में पता चलता है तो उससे यह सदमा बर्दाश्त नहीं होता और वह भी आत्महत्या करके अपनी जान दे देता है जब अमेरिका की सरकार को उनकी दोस्ती के बारे में पता चलता है तो सरकार उस दिन यानी कि अगस्त की 1 तारीख फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने के लिए घोषित कर दिया था इसलिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप लोगों ने फ्रेंडशिप डे मनाया होगा पर क्या आप जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे कई कहानियां बताएं जाती हैं और इस फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत परागुआ से हुई थी फ्रेंडशिप डे मनाने का आईडिया सबसे पहले डॉक्टर रामन आर्टमिओ ब्राचो को आया था इस आइडिया को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। 1958 में फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पेश किया। उसके बाद से ही 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की गई। और तभी से फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा।

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


मित्रता दो लोगों के बीच होती है जिसमें कोई रंग रूप जाति नहीं देखी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि 1935 मे अमेरिका के एक व्यक्ति को जेल में ही मार दिया गया था और यह सदमा उसके दोस्त को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके कारण यह बात पूरे विश्व में फैलने लगी और तभी अमेरिकी शासन ने इस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने की घोषणा की। जब से आज तक इस फ्रेंडशिप डे को हर साल उसी दिन को मनाया जाता है।Letsdiskuss


3
0

');