Others

अप्रैल की पहली तारीख को क्यों मनाते है म...

| Updated on April 26, 2023 | others

अप्रैल की पहली तारीख को क्यों मनाते है मूर्खता दिवस?

4 Answers
826 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 1, 2019

एक अप्रैल को हर कोई अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और जानने वालों के साथ मज़ाक करताऔर उन्हें उल्लू बनाने की कोशिश करता है है सतह ही वह खुद मूर्ख बनने से भी बचता है, और पूरी दुनिया में एक अप्रैल की तारीख को April fool 's Day के रूप में मनाया जाता है | लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते होंगे की हम ये दिन क्यों मनाते है |


Loading image... (courtesy-eastidahonews)


ऐसा बताया जाता है 19 वी शताब्दी के पहले से ही अप्रैल फूल बनाने का प्रचलन चला आ रहा है, और इसके पीछे यह वजह है की इंग्लिश साहित्य के बड़े ज्ञानकार ज्योति चौसर की पहली ग्रन्थ कैंटरबरी टेल्स में 1 अप्रैल और बेवकूफी के बीच संबंध स्थापित किया गया था इसीलिए इस दिन अफवाहें फैला कर शरारत कर के दुसरे लोगों को मूर्ख बना कर और फिर अपनी शरारत को बता कर चिल्ला कर कहते अप्रैल फूल बनाया कुछ इस तरह से इस दिन को मनाया जाता है ।

Loading image... (courtesy-Net Animations)

अप्रैल फूल को कई देशों में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है और बताया जाता है की इस दिन को मनाने की प्रेरणा रोमन त्योहार हिलेरिया से ली गई है , और भारतीय त्योहार होली और मध्यकाल का फीस्ट ऑफ फूल (बेवकूफों की दावत) भी हिलेरिया से ही प्रभावित है |

Loading image... (courtesy-Tenor)

इसके अलावा इस दिन को मानाने का एक कारण यह भी माना जाता है कि साल 1539 में फ्लेमिश कवि एडवर्ड डे डेने ने एक ऐसे ऑफिसर के बारे में एक किताब लिखी जिसने अपने नौकरों को एक बेवकूफी की यात्रा पर 1 अप्रेल को भेजा था और साल 1968 में जॉन औब्रे ने मूर्खों का छुट्टी का दिन कहा क्योंकि इस दिन बहुत सारे लोगो को बेवकूफ बना कर लंदन के टॉवर पर एकत्रित कर दिया गया था । इन्ही कुछ कारणों की वजह से एक अप्रैल को April fools day के रूप में मनाया जाता है |



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023

अप्रैल फूल डे यानि मूर्खता दिवस मनाने के पीछे जुडी कहानी यह है कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय का एक मजेदार किस्सा प्रचलित हुआ था,बताया गया है कि रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने ऐलान किया है कि वह 32 मार्च 1381 के दिन सगाई करने वाले है, लेकिन यह खबर सुनकर लोग बहुत खुश हुये और जश्न मनाने के लिए इस दिन से तमाम तैयारियां करना शुरू कर दिये,लेकिन जब 31 मार्च आया तो उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें मूर्ख बनाया जा रहा है,क्योंकि 32 मार्च तो कभी आता ही नहीं तभी से 31 मार्च के अगले दिन यानि 1 अप्रैल को विश्व भर मे मूर्खता दिवस के रूप मे मनाया जाने लगा।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 25, 2023

दोस्तों आप सभी ने सुना ही होगा की अप्रैल की पहली तारीख को मूर्खता दिवस मनाते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों एक अप्रैल को मूर्खता दिवस मनाया जाता है। सबसे पहले मूर्ख दिवस की शुरुआत फ्रांस और यूरोपीय देशों में मनाया गया था और फिर यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। अप्रैल फूल बनाने के पीछे एक कहानी हैं उस समय एक राजा जीती और रानी एनी ने अपनी जनता के सामने अपनी सगाई की घोषणा की उन्होंने कहा कि इस साल 1381 के 32 मार्च को उनकी सगाई होगी वहां की जनता खुशी से झूम उठी लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि मार्च में तो केवल 31 दिन ही होते हैं तब उन्हें पता चला की रानी में उन्हें मूर्ख बनाया है तभी से 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 26, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरे विश्व में 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन सभी लोग एक दूसरे को झूठ बोलकर मूर्ख बनाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 अप्रैल के दिन ही मूर्ख दिवस क्यों मनाया जाता है चलिए इसके पीछे की एक कहानी बताते हैं यह कहानी है राजा जीती की और रानी एनी की इन्होंने अपने जनता के सामने घोषणा की मार्च के 32 तारीख को राजा और रानी सगाई करने वाले हैं तब इस बात को सुनकर वहां की जनता इतनी खुश हुई थी सभी सगाई की तैयारी में जुट गए और जगह 31 तारीख आई तो उन्हें पता चला कि मार्च में 32 तारीख तो आती ही नहीं तब से इस दिल से मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

Loading image...

0 Comments