तितली की आंखें रात में क्यों चमकती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


तितली की आंखें रात में क्यों चमकती है?


30
0




| पोस्ट किया


तितली को तो आप सभी ने देखा ही होगा तितली अंग्रेजी में बटरफ्लाई करते हैं। तितली देखने की छोटे आकार की होती है इसमें पंख लगे हुए होते हैं जो उसकी उड़ने में मदद करते हैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि कितने की आंखें हैं रात के समय चमकती क्यों है दरअसल बात यह है कि तितली की आंखें रात के समय इसलिए चमकती है क्योंकि उसकी आंखों में टेपिटम लूसीडम पाया जाता है जिस वजह से तितली की आंखें रात के समय चमकती है। अब आपको तो पता चल ही गया होगा कि तितली की आंखें क्यों चमकती है।Letsdiskuss

और पढ़े- तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली बताओ क्या ?


15
0


तितली दिखने मे बहुत ही छोटी होती है, लेकिन इसके पंख लम्बे होते है और यह पंखो की मदद से आसमान मे उड़ सकती है। तितली की आंखे भी काफ़ी छोटी होती है,लेकिन तितली की आंखे रात मे क्यों चमकती है? ऐसा इसलिए होता है क्योकि तितली की आँखों मे टेपीलम लूसीयम पाया जाता है जिस कारण से तितली की आंखे रात मे चमकती हुयी दिखाई देती है। तितली अपने एटीना का उपयोग करके कुछ भी देखने और सूंघने की क्षमता रखती है,तितली कई रंगो की होती है जैसे कि लाल, पिली, नीली, हरी आदि। तितली ज्यादातर फूलो के रसो को चूस कर अपना पेट भरती है।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप ने देखा होगा कि रात के समय तितली की आंखें चमकती है ऐसा क्यों होता है क्या आप जानते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं तितली की आंखें रात के समय टेपिटम लूसिडम के कारण चमकती है तितली एक कीट वर्ग और हर जगह पाया जाने वाला प्राणी है यह देखने में सुंदर और आकर्षक लगती है जब यह एक फूल से दूसरे फूल पर उड़ती है तो यह फूल का रसपान करती होती है तितली उड़ती है तो इसके पंख रंग-बिरंगे दिखाई देते हैं तितली के दो जोड़ी पंख होते हैं इसके शरीर के तीन भाग होते हैं सिर, वक्ष और उदर। तितली एंटीना की सहायता से किसी भी चीज की गंद का पता लगा लेती है।

Letsdiskuss


15
0

');