System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | शिक्षा
Blogger | पोस्ट किया
अंग्रेजों के समय भारत को ICAO ने “VT” कोड दिया था जिसका मतलब होता है “वायसराय टेरिटरी”।
जी हाँ भारत की विमानन सेवा को विश्व में “वायसराय टेरिटरी” के नाम से जाना जाता है।
आश्चर्य की बात यह है कि भारत की आजादी के 70 साल बाद भी भारत की विमानन सेवा पूरी दुनिया में अभी भी अंग्रेजों के समय दिए गए नाम से जानी जाती है।
0 टिप्पणी
आपको जान कर हैरानी होगी की आज़ादी के इतने समय के बाद भी यह कोड भारीतय विमानों से बदला नहीं गया है और अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी है, जो कि अन्तर्राष्ट्रीय वायु नौवहन के सिद्धांत और तकनीकों को नियंत्रित करती है और अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात के विकास और योजना का पालन करती है। इसका मुख्यालय कनाडा के मॉन्ट्रियल में क्वार्टियर इंटरनेशनल में स्थित है. I.C.A.O. की स्थापना अप्रैल 1947 में हुई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) का नियम क्यों लगाते हैं
I.C.A.O. के अनुसार सभी देशों को अल्फ्बेटिक कोड चुनने के अधिकार है जिससे विमानों की राष्ट्रीयता को जाना जा सके, इसे राष्ट्र का प्रमाण पात्र भी कहते हैं। ब्रिटिश शासन के समय से ही विमान सेवा प्रदान करने वाले देशों को “VA से लेकर VZ तक” के कोड आवंटित किये गए थे। गुलाम भारत की विमानन सेवा को “VTA कोड” दिया गया था जिसे 1928 में बदलकर VT किया गया था।
0 टिप्पणी
student in journalism | पोस्ट किया
0 टिप्पणी