System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
पूरे विश्व में 1 मई को इंटरनेशनल वर्कर्स डे के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाए जाने का पीछे का कारण यह है कि जब अमेरिका कि मजदूर यूनियनों ने काम का समय 8 घंटे से ज्यादा ना रखे जाने की हड़ताल की थी सन 1877में मजदूरों ने अपने काम के घंटे तय करने के लिए अपने काम को लेकर हड़ताल शुरू किया था जिसके बाद 1 मई 1886 में पूरे अमेरिका में लाखों मजदूर एकजुट होकर इस मुद्दे में हड़ताल की थी इस हड़ताल में लगभग 11हजार फैक्ट्रियों के मजदूर शामिल थे। और भारत में भी मद्रास के हाई कोर्ट के पास इस मुद्दा को लेकर हड़ताल किया गया तभी से मजदूरों को इस दिन छुट्टी का ऐलान किया गया तभी से माई मे 80 मुल्कों मैं यह दिवस मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
0 टिप्पणी
Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया
0 टिप्पणी