शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता हैं?


2362
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


यूरिक एसिड का बढ़ना एक ऐसी समस्या है जिससे कोई भी कभी भी जूझ सकता है | लेकिन वक़्त रहते इसका इलाज़ नहीं किया गया तो यह एक गंभीर समस्यां बन सकती है और यर्ह तब होती है जब पैरों की एड़ियों में एक अजीब सा दर्द होने लगा था यह दर्द तब उठता था जब वह चलने के लिए अपने पैर ज़मीन पर रखते थे |

Letsdiskuss courtesy-collective-evolution.com
क्या है यूरिक एसिड ?
यूरिक एसिड एक ऐसा केमिकल है जो शरीर में तब बनता है जब शरीर प्यूरिन (purine) नामक केमिकल का संसाधन करता है यानि उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है | प्यूरिन केमिकल हमारे शरीर में भी बनते है और कुछ खाद्य पदार्थों में भी पाए जाते है |
“इस क्रिया में बना हुआ यूरिक एसिड रक्त में मिल जाता है और किड्नीस तक पहुँच जाता है | हमारे किड्नीस रक्त से इस केमिकल को छान लेते है और पेशाब द्वारा शरीर से बाहर निकाल देते है |
इतना ही नहीं बल्कि रक्त में ज़्यादा यूरिक एसिड होने के कारण समय के साथ साथ उसके नोकीले क्रिस्टल्स बनने लगते है | ये क्रिस्टल्स या तो शरीर के किसी भी हिस्से के जोड़ पट्टी में या फिर किड्नीस में जा कर जमने लगते है | जोड़ पट्टी में जमने पर ये गाउट जैसी बीमारी का कारण बनते है | किड्नीस में जमने पर ये किडनी स्टोन्स या पथरी बनाने लगते है | दोनों ही हमारे शरीर के लिए हानिकारक है |”

वे खाद्य पदार्थ खाने से जिसमें प्यूरिन की मात्रा अधिक हो जैसे की – चिकन का लीवर, एन्कोवी (नमकीन स्वाद की छोटी मछली, सार्डीन मछली, सूखे बीन्स और मटर, मशरुम
मोटापा
डायबिटीज या मधुमेह
बहुत ज़्यादा शराब पीना

“अक्सर कम पानी पीने के कारण हमारा पेशाब गाढ़ा हो जाता है जिससे इन क्रिस्टल्स से पथरी बनने की संभावना बढ़ जाती है |”
अगर आपको किडनी स्टोन है तो आपको इन लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है –
बार बार पेशाब आना
पेशाब करने पर जलन महसूस होना
अचानक से पेशाब करने की इच्छा उत्पन्न हो जाना
पीठ में या पेट के पास असहनीय दर्द
दर्द जो बार बार घटता – बढ़ता रहता है



861
0

Blogger | पोस्ट किया


आज कल के खराब के खराब जीवनशैली के कारण शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना एक गंभीर बीमारी को न्योता देना है आपके शरीर में प्यूरिन नामक पदार्थ के टूटने के कारण होता है । और यह खून के माध्यम से हमारी किडनी तक पहुंच जाता है। अमूमन यूरिक एसिड यूरीन के माध्यम से बाहर निकल जाता है। लेकिन कई बार यह हमारे शरीर के अंदर ही स्टोर हो जाता है। इसके कारण में शरीर में यूरिक एसिड का इजाफा होने लगता है। यदि समय रहते ही यूरिक एसिड का इलाज ना किया जाए यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। तो आइए जनते है वे कौन-कौन से कारण है।

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण :

1.शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण

2.एड़ियों में दर्द की समस्या

3.गाठ में सूजन की समस्या

4.ज्यादा देर तक बैठने या फिर चलने पर एड़ियों असहनीय 5.दर्द का होना।

6.शरीर में शुगर के स्तर का बढ़ना



466
0

Youtuber | पोस्ट किया


यूरिक एसिड क्या होता है और किन कारणों से हमारे शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है, यूरिक एसिड बढ़ने के क्या नुकसान होते हैं हमारे शरीर में! इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आपको हमारे आर्टिकल में।


जब हमारे शरीर में किडनी में कोई खराबी आ जाए या फिर उसके छानने की क्षमता खत्म हो जाए तो फिर ऐसे नहीं यूरिक एसिड मैं परिवर्तन हो जाता है जो हड्डियों के बीच जमा हो जाता है। अगर यूरिक एसिड शरीर में ज्यादा बन रहा है तो किडनी उसे फिल्टर नहीं कर पाती और वह हिस्सा अंदर ही रह जाता है। यूरिक एसिड के कम बनने पर किडनी उसे छानकर फिल्टर कर देती है लेकिन ज्यादा बनने पर नहीं कर पाती। यूरिक एसिड के बढ़ने पर जोड़ों में दर्द,कमर दर्द, सर में दर्द, घुटने में दर्द, गठिया जैसी समस्या हो जाती हैं। शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से हड्डियों की समस्या भी हो सकती है।


अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपके शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना लगभग तय है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों के शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना एक कॉमन बात है। तो वहीं दूसरी और अगर आपका खान-पान और लाइफ स्टाइल अच्छा नहीं है तो भी आपका यूरिक एसिड बढ़ता है। अधिकांश लोग रात को देर तक जागे रहते हैं जिस कारण वह मानसिक तनाव, अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं इसीलिए ऐसे लोगों के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है। अगर हम अपने रोज के खानपान में मांस सीफूड, राजमा, दाल,चावल,टमाटर,भिंडी का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे शरीर का यूरिक एसिड कई गुना बढ़ जाएगा। इसके अलावा अधिक दवाइयों का सेवन करने से यूरिक एसिड के बढ़ने की संभावना होती है क्योंकि अक्सर लोग ब्लड प्रेशर या शुगर के दौरान अधिक दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जिस कारण यूरिक एसिड बढ़ जाता है। इसके अलावा अगर आप मोटे हैं और जबरदस्ती अपना वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कई बार ऐसे केसेस में भी यूरिक एसिड बढ़ जाता है।

Letsdiskuss



21
0

student | पोस्ट किया


हमारे शरीर में प्यूरीन नामक रासायनिक यौगिक होते हैं जो डीएनए और आरएनए कोशिकाओं में मौजूद होते हैं। ये शरीर में स्वाभाविक रूप से होते हैं और कुछ खाद्य पदार्थों द्वारा भी बनाए जाते हैं। चूंकि इन प्यूरीन को शरीर द्वारा तोड़ दिया जाता है, यूरिक एसिड अपशिष्ट उत्पाद के रूप में बनाया जाता है। हमारी किडनी खून से यूरिक एसिड को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है।


चूंकि यह एक अपशिष्ट उत्पाद है, इसलिए शरीर के लिए यूरिक एसिड का उत्सर्जन करना महत्वपूर्ण है। कभी-कभी, हालांकि, सभी यूरिक एसिड मूत्र के माध्यम से पारित नहीं होते हैं। इससे यूरिक एसिड का धीरे-धीरे संचय होता है, जो आगे चलकर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। जब रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है, तो इस स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। यह स्थिति जोड़ों और ऊतकों में यूरिक एसिड क्रिस्टल के गठन का कारण बन सकती है।


जब यूरिक एसिड ऊतकों में जमा हो जाता है, तो यह गाउट का कारण बनता है; और जब यूरिक एसिड जोड़ों में जमा हो जाता है, तो यह गठिया के किसी रूप में विकसित हो सकता है, और यह बहुत दर्दनाक होता है। वही क्रिस्टल किडनी में जमा होकर किडनी स्टोन भी बना सकते हैं।

लक्षणों की पहचान

हालांकि, रक्त में यूरिक एसिड में वृद्धि लक्षणों के बिना नहीं है। आप बुजुर्गों के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षणों को पहचान सकते हैं और सही इलाज करा सकते हैं। इन लक्षणों में ठंड लगना, बुखार और थकान शामिल हैं यदि बुजुर्गों को किसी प्रकार का कैंसर है। यूरिक एसिड क्रिस्टल भी जोड़ों में जमा हो जाते हैं और गाउट में विकसित हो जाते हैं। गुर्दे की पथरी का निर्माण अक्सर इसके कारण होता है।

यूरिक एसिड को नियंत्रण में रखना
शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है, यह जानने के अलावा यह जानना भी जरूरी है कि इसे कैसे कम किया जाए और संतुलित रखा जाए। वरिष्ठ नागरिकों में यूरिक एसिड को कम करने और नियंत्रित करने के कई तरीके हैं। इसमें शामिल है:

कम, उच्च और मध्यम प्यूरीन युक्त भोजन का सेवन करना
ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनमें कम, मध्यम और उच्च मात्रा में प्यूरीन होता है। यूरिक एसिड को बढ़ने से रोकने के लिए आदर्श रूप से ऐसे भोजन से बचना चाहिए जिसमें प्यूरीन की मात्रा अधिक हो। इसमें मछली, बीयर, डेयरी उत्पाद जैसे पनीर, और मीठा भोजन और पेय पदार्थ शामिल हैं। घर के बुजुर्गों को इन उच्च प्यूरीन खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित करना चाहिए। शरीर में यूरिक एसिड की वृद्धि को रोकने के लिए, मध्यम प्यूरीन सामग्री वाले भोजन का सेवन भी सीमित करना चाहिए। इनमें चिकन, और अधिकांश प्रकार के समुद्री भोजन जैसे झींगा, केकड़ा और झींगा मछली शामिल हैं।

कम प्यूरीन सामग्री वाले अधिक भोजन का सेवन करें
जब आप बुजुर्गों के लिए उच्च और मध्यम प्यूरीन सामग्री का सेवन सीमित कर रहे हैं, तो आपको ऐसे भोजन पर स्विच करना चाहिए जिसमें प्यूरीन की मात्रा कम हो। इसमें वसा रहित या कम वसा वाले डेयरी उत्पाद, सूखे मेवे, फल, सब्जियां, कॉफी, ब्रेड, साबुत अनाज और चावल शामिल हैं।


आहार जीवन शैली में परिवर्तन शरीर में यूरिक एसिड की वृद्धि को पूरी तरह से नहीं रोकेगा। हालांकि, यह भड़कने से रोकेगा। चूंकि प्यूरीन की मात्रा कम और अच्छी तरह से प्रबंधित रहेगी, इसलिए गाउट की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


अक्सर खराब लाइफ़स्टाइल की वजह से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है उन्हीं में से एक यूरिक एसिड यदि शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो मांसपेशियों में सूजन आ जाती है जिसके कारण दर्द महसूस होने लगता है और यह दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे कमर, गर्दन, घुटने इसी के बाद में गठिया या गाउट जैसी परेशानियां हो जाती है और यदि आप डायबिटीज के मरीज है तो यह बात तो तय है कि आपको यूरिक एसिड की समस्या अवश्य होगी क्योंकि डायबिटीज के लोग रेड मीट, सीफूड, टमाटर,दाल चावल इन सभी चीजों को खाने से शरीर में यूरिक एसिड अक्सर बढ़ जाता है।Letsdiskuss


4
0

student | पोस्ट किया


गाउट फ़ूड यूरिक एसिड क्रिस्टल्स यूरेट यूरिया किडनी आर्थराइटिस खाना जो गाउट (गठिया) में दर्द को कम करने में मदद करता है, कम यूरिक एसिड क्रिस्टल या यूरेट या यूरिया बनाता है, किडनी को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है | फोटो क्रेडिट: आईस्टॉक इमेजेज की मुख्य विशेषताएं अधिकांश यूरिक एसिड रक्त में घुल जाता है और गुर्दे से होकर मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है। हमारे रक्त में अतिरिक्त यूरिक एसिड का स्तर यूरिक एसिड के क्रिस्टल का निर्माण कर सकता है, जिससे गाउट हो सकता है। कुछ खाद्य और पेय जो प्यूरीन में उच्च होते हैं, यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकते हैं। यहां उन खाद्य पदार्थों की सूची दी गई है जिनसे आपको बचना चाहिए।


हम भूख को तृप्त करने, आनंद प्राप्त करने और ऊर्जा प्राप्त करने के लिए कई अन्य कारणों से भोजन करते हैं। लेकिन अगर कुछ खाद्य पदार्थ खाने से हमें एलर्जी, या दर्द, या अस्वस्थता होती है, तो हम उनसे बचना पसंद करेंगे।

Letsdiskuss



4
0

Occupation | पोस्ट किया


यूरिक एसिड एक रसायन हैं, जो शरीर में प्यूरीन तत्व के टूटने से बनता है, यह किडनी इसे फिल्टर करके यूरिन के रास्ते बाहर निकालने का काम करती है।लेकिन जब यूरिक एसीड अधिक बढ़ने लगता है , तो गुर्दे इसे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाते,ऐसे में यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स टूटकर शरीर के जोड़ों में जमा होने लगते है।


ऐसे में सबसे ज्यादा असर हड्डियों पर पड़ता है और व्यक्ति को गठिया, सूजन, जोड़ों में दर्द और गाउट जैसी परेशानियां होने लगती है कई बार यूरिक एसिड स्तर बढ़ने पर किडनी पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आपने यूरिक एसिड का नाम तो सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं यूरिक एसिड का निर्माण प्यूरिन युक्त खाद्य पदार्थों के कारण होता है प्यूरीन मटर, पनीर, राजमा, मुर्गा, मछली, फूलगोभी और बियर में पाया जाता है प्यूरिन की मात्रा का लेवल जब बढ़ जाता है तो किड़नी भी उसे फिल्टर नहीं कर पाती है जिसके कारण शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। यूरिक एसिड के बढ़ने से गठिया,जोड़ों में दर्द, सूजन जैसी बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं।

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


व्यक्ति के अधिक प्यूरिक पदार्थों का सेवन कर लेने से उनके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। क्योंकि वह यूरिक एसिड अधिक मात्रा में उत्तेजित हो जाती है जिसके कारण उसे पूरे तरीके से शरीर से बाहर निकालना नहीं हो पाता है। यह यूरिक एसिड व्यक्ति के खाद पदार्थों के कारण होता है जैसे- मुर्गा, मछली, बीयर, राजमा पनीर आदि। व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने से कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है जैसे- पैरों में सूजन,गठिया, जोड़ों में दर्द आदि… Letsdiskuss


2
0

');