हमे जब भी लोहे से चोट लग जाती है तो हम तुरंत टिटनेस का इंजेक्शन लगवाते है। ताकि घाव नासुर ना बने टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना बहोत जरूरी होता है यह घाव मे आये बैकटेरिया या फंगल को दूर करता है। जब इंजेक्शन लगाया जाता है तो हमारे सेल्स रोगप्रतिरोधक का कार्य करने लगते है। जिससे हमारा खुन गर्म हो जाता है और दवा असर करने लगती है। जिससे सूजन और हल्का बुखार जैसी संभावना हो जाती है। Loading image...