कोयला इस साल बारिश की वजह कोयला उत्पादन मे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है बारिश की वजह से बड़ी बड़ी कोयले की खदानों मे पानी भर गया है इसी के वज़ह से कोयले मे काफी कमी देखने कोई मिल रही है और ऐसे मे कोयले का आयात कम हो गया है और मानसून से पहले कोयले को स्टॉक नहीं कर पाया गया है जिससे कोयले मे काफी गिरावट हो गई है और कोयले के उत्पादन मे काफी बुरा असर पड़ा है जिसे कोयले की कमी मिल रही है.।Loading image...
कोयले के उत्पादन में कमी क्यो आई है?
@setukushwaha4049 | Posted on October 13, 2021
कोयले के उत्पादन मे कमी आने का कुछ कारण है यह कि बारिश होने वजह से कोयले के खदानों मे पानी भर गया जिस वजह से खदानों का सारा कोयला जम गया। इसी वजह से कोयले के उत्पादन मे कमी आने लगी। इसके अलावा कई कोयले खदानों मे बहुत से लोग उधारी करके कोयला खरीदते थे जिससे कोयला खदान को चलाने वाले मालिक को नुकसान होने लगा क्योंकि ऊपर से उधारी और बारिश के पानी से सारा कोयला खदान गिला हो जाता था जिससे उनका कोयला कोई नहीं खरीदता है उसमे भी उनको बहुत नुकसान होता था। इन सब वजह से कोयले के उत्पादन मे बहुत कमी आ गई।
Loading image...
@msrajputms5996 | Posted on October 13, 2021
जैसा कि हम जानते हैं कि अभी हमारे भारत देश और अनेक जगहों में बहोट ही ज्यादा पानी हो गया है । ज्यादा पानी होने के कारण अनेक दुख के साथ -साथ हमें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि जो कोयला खदान है उसमे भी पानी भर गया है जिसके कारण सही ढंग से कोयला बनाने में दिक्कत आ गई है और कोयले कि कमी हो गई है । तो मेरे उम्मीद से आप को अब समझ में आ गया होगा की कोयले की उत्तपादन में कमी का बजह क्या है ।
@msrajputms5996 | Posted on October 13, 2021
जैसा कि आप लोग जानते है । आज -कल अधिकांश जगह पानी कितना ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण अधिकांश लोगों को बहोत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । और खाश तौर पर कोयले उत्तपदान में भी कमी का भी खाश यही वजह है । जहा पर कोयला खदान है । बहा पर बाहोट ज्यादा पानी बढ़ने के कारण कोयला उत्तपडन में भीLoading image... बहुत परेशानी हो रहा है । जिसके कारण कोयला उत्तापदन में कमी दिखाई दे रही है ।
@saurabhkumar9631 | Posted on October 13, 2021
कोयले के उत्पादन में कमी क्यों आई है यह सवाल बड़ा आकर्षक है इसे हमें समझना होगा जैसे की हम सभी जानते हैं कोविड-19 के चलते पूरे विश्व में हाहाकार मची हुई है भारत में covid 19 की दूसरी लहर के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है तो कोयला उत्पादन भारत की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। कोयले के उत्पादन में कमी आने का एक कारण यह भी है की भारत की में मानसून के चलते कोयले के उत्पादन में कमी आई है बारिश के कारण खाद्यान्न में पानी जमा हो गया इसके कारण कोयले का उत्पादन नहीं हो सका इसका परिणाम यह हुआ कि कोयले के उत्पादन में कमी आई है। Loading image...
क्या आपको मालूम है कि कोयले के उत्पादन में कमी क्यों आई है चलिए हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है दरअसल बरसात के मौसम में कोयले की खानों में पानी भर जाने की वजह से कोयले के उत्पादन में कमी आ गई है दूसरी वजह यह है कि कोयले की खान के मालिक ने कोयले का काफी सारा उधार लिए हुए हैं और पानी भर जाने के कारण खानों से कोयले का आयात नहीं हो पा रहा है जिस वजह से कोयले की खान के मालिक को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
Loading image...