खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता ह...

image

| Updated on October 28, 2023 | Health-beauty

खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?

9 Answers
935 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on September 15, 2022

Loading image...

खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है। इसके बारे में आपको आज हम बताने जा रहे हैं। आप किसी रेस्टोरेंट या ढाबे में खाना खाया होगा तो खाना खाने के बाद आपको सौंफ दी जाती है। क्यों दिया जाती है, यह जानना आपके लिए बड़ा दिलचस्प है।

बड़े कमाल का है सौंफ

दोस्तो आयुर्वेद में सौंफ माउथ फ्रेशनर कहा गया है। सौंफ खाने से खाना आसानी से पचता है। और अधिक जानकारी के बारे में आगे बढ़ते जाएं। दोस्तों जब हम खाना खाते हैं तो हर तरह का भोजन पेट में जाता है, इसे पचाने के लिए पेट को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तला हुआ मसालेदार भोजन पचने में बहुत मुश्किल होता है। इसलिए इसे पचाने के लिए सौंफ जैसी आयुर्वेदिक चीज दी जाती है खाने के लिए।

दोस्तों सौंफ में पोटेशियम और सोडियम होता है, पोटेशियम खून में सोडियम की मात्रा को कंट्रोल करता है। क्योंकि सोडियम यानी नमक का दुष्प्रभाव हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए हमारे शरीर में नाइट्रेट की जरूरत होती है और शॉप में या बखूबी पाया जाता है। जब ब्लड प्रेशर और इसके साथ सोडियम की मात्रा खून में नियंत्रित होती है तो डाइजेस्टिव सिस्टम भी बहुत अच्छे से काम करता है। इसलिए सौंफ खाना खाने के बाद खाया जाता है।

देखिए दोस्तों खाना खाने के बाद कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी शरीर में बढ़ जाती है जिसका कारण आंबा जानते हैं कि तेल की और मसाला के साथ कुछ आप अच्छी वाली चीजें भी हो जाती है जिस कारण से खट्टी डकार आना शुरू हो जाता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए खाना खाने के 30 मिनट बाद सौंफ दिखाया जाता है। खाना खाने के बाद अक्सर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक बढ़ जाती है। दोस्तों खाना खाने के 30 मिनट बाद अगर आप सब खाते हैं तो कोलेस्ट्रोल की मात्रा को यह नियंत्रित करती है सबका यह गुण बहुत फायदेमंद है आपके लिए।

इसके अलावा सौंफ आपके लीवर को मजबूती प्रदान करता है और आंखों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सौंफ एकदम कारगर उपाय है।

Loading image...

सौंफ (saumpha) - का अंग्रेजी में मतलब

Fennel is a flowering plant species in the carrot family. वैज्ञानिक दृष्टि से यह गाजर परिवार की एक प्रजाति है।


It is a hardy, perennial herb with yellow flowers and feathery leaves. पीले रंग का फूल लगता है और इसका बीज जो सौंफ कहलाता है या खाने योग्य होता है।



खाना खाने के बाद कब्ज की समस्या ना हो इसलिए सौंफ खाया जाता है। दोस्तों अक्सर लोग सौंफ को पानी में उबालकर उसका पानी पीते हैं और इसे कोलेस्ट्रॉल की समस्या से भी उनको छुटकारा मिलता है।

दोस्तों आप आप जान गये कि सौंफ बहुत ही फायदेमंद होता है।

अगर आपको या जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करें और हमारे इससे पेज को लाइक जरूर करें धन्यवाद।

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on September 16, 2022

चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है।

खाना खाने के बाद सौंफ खाने से खाना जल्दी पच जाता है और इसके साथ ही कोलेस्ट्रोल काबू में रहता है। क्योंकि सौंफ में पोटेशियम सोडियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिसके कारण से सोडियम की मात्रा हमारे खून को नियंत्रित करने में हमारी मदद करता है और यह दुष्प्रभावों से बचाता है ब्लड प्रेशर को भी कम करता है.।Loading image...

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 16, 2022

क्या आपने कभी सोचा है कि जब भी हम ढाबे में या फिर किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो खाना खाने के बाद वहां पर सौंफ खाने के लिए क्यों दिया जाता है तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

सौंफ में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होते हैं यदि आप खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत रहता है, खाना खाने के 30 मिनट बाद यदि आप सौंफ खाते हैं तो इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल अच्छा बना रहता है, लीवर मजबूत रहता है, आंख की रोशनी बढ़ती है इस तरह खाना खाने के बाद सौंफ खाने के अनेक फायदे हैं।Loading image...

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 16, 2022

असल में लोग खाना खाने के बाद सौंफ इसलिए खाते हैं ताकि उनकी पाचन शक्ति अच्छी रहे। अगर किसी व्यक्ति का खाना जल्दी नहीं पचता है तो उसे भोजन करने के आधे घंटे बाद सौंफ का सेवन करना चाहिए जिससे उसका डाइजेशन जल्दी होता है। खाना खाने के बाद सौंफ खाने से गले का दर्द भी ठीक हो जाता है और कफ की समस्या भी खत्म हो जाती है। रोजाना सौंफ का सेवन करने से लीवर और आंखों की रोशनी भी तेज होती है।Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 7, 2023

खाना खाने के बाद सौफ खाने से कोलेस्टॉल काफ़ी हद तक कण्ट्रोल मे रहता है। इसके अलावा खाना खाने के बाद सौफ खाने से कब्ज, एसीडिटी की समस्या काफ़ी हद तक नियंत्रित हो जाती है।


खाना खाने के 30 मिनट बाद सौफ का सेवन करने से ब्लड प्रेशर काफ़ी हद तक नियंत्रित रहता है।


खाना खाने के बाद सौफ खाने से मुँह से दुर्गध नहीं आती है, मुँह मे ताजगी बनी रहती है।

Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 19, 2023

दोस्तों यहां पर प्रश्न किया गया है कि खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं खाना खाने के बाद सौंफ इसीलिए खाना चाहिए कि भोजन आसानी से पच सके सौंफ खाने से भोजन अच्छे से पच जाता है और पेट में होने वाले एसिडिटी से भी छुटकारा मिलता है आपने यदि कभी गौर किया होगा तो जब आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो वहां खाना खाने के बाद सौंफ और मिश्री दी जाती है रेस्टोरेंट में सौंफ और मिश्री खाना खाने के बाद इसलिए दी जाती है क्योंकि वहां का खाना ज्यादा ऑइली होता है और ऑयली खाने को पचाने में थोड़ी सी दिक्कत होती है इसीलिए रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद सौंफ और मिश्री खाने के लिए दी जाती है।

Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 27, 2023

क्या आप जानते हैं खाना खाने के बाद सौफ क्यों खाया जाता है, शायद आपको पता ना होगा तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको इस लेख में बताते हैं कि खाना खाने के बाद सौफ क्यों खाया जाता है।

खाना खाने के बाद साथ इसलिए खाया जाता है कि की भोजन आसानी से पच सके, सौफ खाने से भोजन अच्छे से पच जाता है। और पेट में होने वाली एसिडिटी से भी छुटकारा मिल जाता है। सौफ में पोटेशियम , सोडियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। खाना खाने के बाद कब्ज की समस्या ना हो इसलिए सौफ खाया जाता है दोस्तों अक्सर लोग सौफ को पानी में उबालकर उसका पानी पीते हैं और इससे कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा भी मिल सकता है। रोजाना सौफ का सेवन करने से लीवर और आंखों की रोशनी भी तेज होती है।

Loading image...

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 28, 2023

जब भी आप कभी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो खाना खाने के बाद वह लोग सौंफ को माउथ फ्रेशनर के लिए खाने को देते है है। क्योंकि सौंफ खाने से जो भी खाना खाते हैं वह पच जाता है। क्योंकि सौफ में पोटेशियम, सोडियम, भरपूर मात्रा में पाया जाता है।जिसके कारण से सोडियम की मात्रा हमारे खून को नियंत्रित करने में हमारी मदद करता है और यह दुष्प्रभावों से बचाता है।ब्लड प्रेशर को भी कम करता है.।खाना खाने के बाद सौफ खाने से कोलेस्टॉल काफ़ी हद तक कण्ट्रोल मे रहता है। इसके अलावा खाना खाने के बाद सौफ खाने से कब्ज, एसीडिटी की समस्या काफ़ी हद तक नियंत्रित हो जाती है।और खाना खाने के बाद सौंफ खाने से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है। और सौफ खाने से हमारे मुंह में ताजगी बनी रहती है इसलिए हमें खाना खाने के बाद शौफ जरूर खाना चाहिए Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 28, 2023

क्या आपने कभी सोचा है कि जब लोग खाना खाते हैं तो उसके थोड़ी देर बाद सौंफ भी खाते हैं लेकिन क्यों खाते हैं शायद आपको इसके बारे में मालूम नहीं होगा तो मैं आपको बता दूं कि खाना खाने के बाद सौंफ खाने के इतने फायदे हैं जिनके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे, सबसे पहले और बड़ी बात यदि आप खाना खाने के बाद सौंफ खाते हैं तो आपके मुंह से दुर्गंध आने की समस्या नहीं रहेगी हमेशा आप पर ताजगी बनी रहेगी, इसके अलावा सौंफ खाने से भोजन जल्दी पच जाता है. इसलिए लोग खाना खाने के बाद सौंफ खाते हैं।इसके अलावा यह पेट की गैस, एसिडिटी, खट्टी डकार आना तथा खाना पचने में परेशानी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतरीन मानी जाती है। जिन लोगों के शरीर में सूजन की समस्या बनी रहती है उन्हें सौंफ का सेवन करना चाहिए क्योंकि सौंफ में सूजन को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं।

Loading image...

2 Comments
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?