Others

जीवन में हंसना जरूरी क्यों है?

S

| Updated on November 21, 2024 | others

जीवन में हंसना जरूरी क्यों है?

5 Answers
2,969 views
A

@aayushisharma7131 | Posted on April 22, 2019

दुनिया में कई क़िस्म के लोग रहते हैं , जिनका रहन-सहन अलग-अलग होता है और साथ उनका खान-पान भी अलग होता है । अलग जाति और अलग धर्म के लोग होने के बाद भी सभी के जीवन में एक ऐसी चीज़ है जिसने लोगों को एक दूसरे जो जोड़ा है और वो है उनकी मुस्कान । लोग बेशक एक दूसरे की भाषा नहीं जानते हैं या कोई किसी इंसान को पहचानता नहीं परन्तु दो अंजान इंसान भी एक दूसरे को देख कर एक स्माइल तो कर ही देते हैं ।
 
Loading image...
 
जीवन में हंसने का बहुत महत्व है, हंसना जीवन में बहुत बड़ा गुण हैं । हस्ते रहने से मानव शरीर स्वस्थ तो रहता ही साथ ही मनुष्य का तनाव भी कम होता है । इसलिए हमेशा कहा जाता है आपका वक़्त अच्छा चल रहा हो या बुरा हमेशा मुस्कुराते रहिये खुश रहिये और दूसरों को भी मुस्कराहट बाटियें |
 
मुस्कुराने के फायदे -
 
1- हसने से खून बढ़ता है |
 
2- हसने से कई बीमारियां खत्म हो जाती है |
 
3- ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बना रहता है |
 
4- हसना इसलिए भी जरुरी है इससे इम्यून सिस्टम बेहतर बनता है |
 
5- हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है जो हमे रात को सही ढंग से सोने में मदद करता है

 

1 Comments
G

@ghanshyamsonwani6317 | Posted on April 22, 2019

हंसना मनुष्य के जीवन की एक सहज और प्राकृतिक घटना है. यही एक चीज़ है जो हमें इस दुनिया में अनोखा बनती है और यही एक चीज़ है जो सिर्फ हमारे पास है. हँसता हुआ मुस्कुराता चेहरा हर किसी को प्यारा लगता है. मुस्कुराने वाला व्यक्ति स्वयं तो खुश रहता है दुसरो को भी खुश करता है। मुस्कान वाला चेहरा कोई भी काम आसानी से करा लेता है।

 
स्वेट मार्डन ने लिखा है-
"मुस्कुराहट पर खर्च कुछ नही आता है पर यह पैदा बहुत करती है इसे पाने वाले मालामाल हो जाते है परन्तु देने वाले भी दरिद्र नही रहते है। एक क्षण की मुस्कान कभी कभी स्मृति बन जाती है जो बहुत काम आती है। तब भी यह मोल नही ली जा सकती है, माँगी नही जा सकती है, उधार नही दी जा सकती है क्योंकि जब तक यह दी ना जाए तब तक संसार में यह किसी के कुछ काम की नही है।"
 
बचपन में हम कितना हॅसते थे और जैसे जैसे हम बड़े होते गये हमारी हंसी भी कम होती गयी है. आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में हम हँसाना भूल गये है जिसका सबसे बड़ा कारण तनाव है हम जीवन को कही न कही बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने लगे है, जिस कारण से हम जीना ही भूलते जा रहे है और बस भागे जा रहे है.
 
Loading image...
 
हंसना हमारे जीवन के लिए कितना जरुरी है ये हम इन कुछ बातो से देख सकते है-
 
लार्ड बायरन ने भी कहा है “जब मौका मिले, हमेशा हंसे क्योंकि इससे सस्ती दवा कोई नही है”
 
1) हंसने से हद्रय की एक्सरसाइज हो जाती है। रक्त का संचार अच्छीतरह होता है। हँसने पर शरीर से एंडोर्फिन रसायन निकलता है, ये द्रव्य ह्रदय को मजबूत बनाता है। हँसने से हार्ट-अटैक की संभावना कम हो जाती है।
2) एक रिसर्च के अनुसार ऑक्सीजन की उपस्थिती में कैंसर कोशिका और कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया एवं वायरस नष्ट हो जाते हैं। ऑक्सीजन हमें हँसने से अधिक मात्रा में मिलती है और शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी मजबूत हो जाता है।
3) य़दि सुबह के समय हास्य ध्यान योग किया जाए तो दिन भर प्रसन्नता रहती है। यदि रात में ये योग किया जाये तो नींद अच्छी आती है। हास्य योग से हमारे शरीर में कई प्रकार के हारमोंस का स्राव होता है, जिससे मधुमेह, पीठ-दर्द एवं तनाव से पीङित व्यक्तियों को लाभ होता है।
4) हँसने से सकारत्मक ऊर्जा भी बढती है, खुशहाल सुबह से ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा होता है। तो दोस्तों, क्यों न हम सब दो चार चुटकुले पढ कर या सुनकर अपने दिन की शुरुवात जोरदार हँसी के साथ करें।
5) रोज एक घंटा हँसने से 400 कैलोरी ऊर्जा की खपत होती है, जिससे मोटापा भी काबू में रहता है।
 
ध्यान रखे:
- आपकी हंसी से दुसरे के उपहास की झलक ना नजर आये।
- बनावटी हंसी से आपके दिमाग का खालीपन दिखाई देगा।
- यदि आप दुसरो से मजाक करके हंसते है तो स्वयं भी यह गुण उत्पन्न करे कि दुसरो के मजाक को भी सहन कर सके।
- दुर्बल व्यक्तियों, विकलांगो या किसी बीमारी की स्तिथि पर हंसना स्वयं को अपनी नजर से नीचे गिराना है।
 
“आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।“
-ब्रह्माकुमारी शिवानी
 
एक यहूदी कहावत के अनुसार - "जैसे साबुन शरीर के लिए है, वैसे हंसी आत्मा के लिए है."
 
फ्रेडरिक डब्ल्यू नीत्शे- "शायद मुझे पता है कि क्यों अकेला इंसान ही ऐसा है जो हँसता है; वही ही है जो इतनी गहरी पीड़ा से गुजरता है कि उसे हँसी का आविष्कार करना पड़ा. "
 
Loading image...

 

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 14, 2022

चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि जीवन में हंसना इतना जरूरी क्यों है और हंसने से हमें कौन कौन से फायदे होते हैं।

 

जो व्यक्ति खुलकर हंसता है उसके शरीर में ब्लड सरकुलेशन की मात्रा सही बनी रहती है इतना ही नहीं हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहता है और यह हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।जिस व्यक्ति को रात में नींद नहीं आती है तो वे आज से ही हंसने की आदत डाल ले क्योंकि हंसने से मेलाटोनिन नाम का हारमोंस बनता है जिसकी वजह से हमें सुकून की नींद मिलती है।

 

Loading image...

 

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on July 17, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि जीवन में हंसता क्यों जरूरी है। हमें अपने जीवन में हंसना बहुत ही जरूरी है हंसने से हमारे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है जिसके कारण हमारे शरीर की थकावट दूर होती हैऔर ज़ब हम हंसते हैं तो फेफड़ों से हवा तेजी के साथ बाहर निकलती है जिसकी वजह से हमे सांस लेने में काफी ज्यादा मदद मिलती है और हंसने से शरीर में ब्लड की मात्रा भी बढ़ती है.।

 

Loading image...

 

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 20, 2024

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि जीवन में हंसना जरूरी क्यों है। सेहतमंद रहना है तो हंसना सीख लें। आपकी एक मुस्कान शरीर से कई बीमारियों को दूर भाग सकती है। हंसते खिलखिलाते लोग सभी को पसंद आते हैं ऐसे लोग अपनी समस्या को दूर भागते ही है। साथ ही दूसरे लोगों को भी खुश कर देते हैं योग हंसना शरीर के लिए किसी दवा से काम नहीं है। योग में हास्य आसान होता है जिसमें खूब जोर-जोर से हंसना होता है। अपने आप अपने अक्सर योग केंद्र या पार्क में सुबह योग करने वाले लोगों को ठहाके लगाते हुए देखा होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हंसना क्यों जरूरी है और हंसना सेहत के लिए कितना फायदेमंद है।

 

Loading image...

 

 जो लॉक खुलकर हंसते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।दरअसल जब हम हंसते हैं,तो इसे पूरे शरीर में ज्यादा और अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है और हंसी से हार्ट पंपिंग रेट अच्छा रहता है।

 

 हंसने से ह्यूमन सिस्टम मजबूत होता है जिन लोगों की ह्यूमैनिटी अच्छी होती है वह बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते हैं अगर आप हंसते हुए दिन की शुरुआत करते हैं तो इससे आपका पूरा दिन अच्छा और पॉजिटिविटी से भरा रहता है।

 

 हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन ज्यादा बनता है जो आपको रात में सुकून की नींद दिलाने में मदद करता है। जिन लोगों को नींद की समस्या रहती है उन्हें हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए।

 

 आपके चेहरे की हंसी आपके दिल को भी खुश कर देती है। हंसने से हार्ट बेहतर तरीके से काम करने लगता है। इससे हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा कम होता है।

 

 जब हम हंसते हैं तो जीभ में ऑक्सीजन तेजी से जाता है। और निकलता है हमें गहरी सांस लेने में इससे मदद मिलती है शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए हंसी जरूरी है।

 

Loading image...

 

0 Comments