ज्यादातर टीवी मे आप सभी देखते होंगे कि साबुन वाला झाग का प्रचार दिखता है लेकिन साबुन का झाग हमेशा सफ़ेद ही क्यों होता है। ये बात बहुत से लोगो के मन मे आती है कि साबुन तो हर एक कलर होता है, लेकिन झाग उसका सफ़ेद ही होता है। तो साबुन के छोटे -छोटे बुलबुले जो होते है उस पर प्रकाश की किरणे पड़ने से उसके अंदर प्रकाश किरणे एक साथ नहीं जाती थी वह अलग -अलग दिशा मे परिवर्तित होने लगती थी जिस वजह से उसके झाग होते है वह बुलबुले सातरंगी पर्दाशी जैसे दिखाई देता है जिस कारण से हमें सतरंगी नहीं दिखाई देता है सिर्फ सफ़ेद रंग का ही झाग दिखाई देता है क्योंकि बाकी के बुलबुले छोटे होते है इस वजह से सिर्फ सफ़ेद कलर का झाग दिखाई देता है।
Loading image...