कोरोना वायरस के बाद चीन के हाथों क्यों आता दिख रहा दुनिया का नेतृत्व? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


कोरोना वायरस के बाद चीन के हाथों क्यों आता दिख रहा दुनिया का नेतृत्व?


2
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


क्रोना वायरस से सबसे पहले निजात चीन ने ही पाया है सोशल मीडिया पर खबरें आती है कि चीन ने कोरोनावायरस का इलाज ढूंढ लिया है जिस वजह से वहां पर आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और मौतों के आंकड़े भी एक दम से थम गए हैं. आज हर एक देश चीन से मदद लेना चाहता है और चीन की रणनीति के साथ क्रोना वायरस को रोकना चाहता है.

दुनिया के विकसित देश आज वायरस से बहुत बुरी तरह से ग्रस्त है इस वक्त हर देश यही चाहता है कि वह अपने यहां आपसी मतभेद को खत्म करके देश की जनता के हित के लिए कोई ठोस कदम उठाएं अधिकतर देश अब चाइना की ही मदद लेना चाहते हैं.


कई देशों ने अपने यहां मेडिकल के सामान को प्रतिबंध कर दिया है और जिन देशों ने प्रतिबंध किया है अगर उस देश के साथ कोई दूसरे देश की सीमा लगती है तो वह देश जरूर अपने साथी देश से मदद की गुहार लगाता है.

इटली ने अपने पड़ोसी देशों फ्रांस और जर्मनी से मदद की गुहार लगाई थी मगर इन देशों ने कहा कि हमने अपने यहां मेडिकल की चीजों को प्रतिबंधित कर दिया है जिस वजह से इटली के इन दोनों देशों के साथ संबंध खराब हुए ही.. इसका फायदा चीन ने उठाया चीन ने उस वक्त इटली की मदद की जिस वक्त इटली को सबसे ज्यादा जरूरत थी. यानी कि चीन अब देशों के लिए संकट मोचन सिद्ध हो रहा है और वह मौके पर चौका मारना अच्छी तरह से जानता भी हैं.

चीन ने अपने डॉक्टरों का एक दल भी इटली को भेजा है, जिन्हें इटली में हीरो की तरह देखा जा रहा है. इटली के सोशल मीडिया पर #grazieCina या शुक्रिया चीन हैशटैग काफ़ी दिनों तक ट्रेंड करता रहा.

इटली भी उन देशों की सूची में है जो क्रोना वायरस से बुरी तरह से चपेट में आया हुआ है इटली ने चीन से कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए मदद मांगी थी.चीन ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के अपने अनुभव से इटली की मदद की है, वो इस बात की और सटीक मिसाल है. दुनिया के तमाम देशों के बीच इस महामारी से निपटने के लिए और सहयोग की ज़रूरत है.

स्पष्ट कारण यह है कि आज हर देश को पहले अपने देश के नागरिकों की चिंता है जिस वजह से कोई भी देश अब मेडिकल के संसाधनों को किसी दूसरे देश को नहीं देना चाहता है.. सभी देशों ने अपने यहां मेडिकल की चीजों पर प्रतिबंध लगा रखा है अगर कोई पड़ोसी देश अपने साथी देश से मदद मांगता है तो उसको निराशा हाथ लग रही है इसी बीच चीन उन देशों के लिए संकट मोचन सिद्ध हो रहा है जिन देशों को मेडिकल के संसाधनों की जरूरत है. जिस वजह से चीन के उनके साथ संबंध भी अच्छे बन रहे हैं
Letsdiskuss


1
0

');