लता मंगेशकर इन दिनों ख़बरों का हिस्सा क्य...

| Updated on November 13, 2019 | Entertainment

लता मंगेशकर इन दिनों ख़बरों का हिस्सा क्यों बनी हुई है ?

1 Answers
717 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on November 13, 2019

लता मंगेशकर को बीते रविवार देर रात सांस लेने की तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद उन्हें और उनकी तबियत को ले कर कई अनुमान लगाए जा रहे है । हालांकि बाद में खबर आई कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है एक वेबसाइट के अनुसार लता जी अभी भी अस्पताल में हैं। वेबसाइट के मुताबिक लता जी की बहन ऊषा मंगेशकर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी लता मंगेशकर को एक-दो दिन और अस्पताल में रखा जाएगा। लता की बहन ऊषा ने कहा, 'लता दीदी अब 90 वर्ष की हो चुकी हैं। अब वह ठीक हैं। डॉक्टर ने हमसे कहा कि अब हम उन्हें घर ले जा सकते हैं। लेकिन हमने उनकी उम्र देखते हुए उन्हें अस्पताल में एक-दो दिन और रखने का फैसला किया है।' आइए जानते है लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें ।




Loading image...


- भारतरत्‍न लता मंगेशकर भारत की सबसे अनमोल गायिका हैं। उनकी आवाज की दीवानी पूरी दुनिया है। उन्हें स्वर कोकिला कहा जाता है ।

- अमेरिका के कई शोध और वैज्ञानिकों ने भी कह दिया कि इतनी सुरीली आवाज न कभी थी और न कभी होगी।

- भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन्‍हें अपनी मां मानते हैं।

- 1947 में भारत बंटवारे के बाद उस्‍ताद अमानत अली पाकिस्‍तान चले गए।

- लता ने उस्‍ताद बड़े गुलाम अली खान, पंडित तुलसीदास शर्मा तथा अमानत खान देवसल्‍ले से संगीत सीखा।

- वही साल 1948 में विनायक की मौत के बाद गुलाम हैदर लता के संगीत मेंटर बने। हैदर ने लता की मुलाकात शशधर मुखर्जी से कराई, जो 'शहीद' फिल्‍म बना रहे थे। उन्‍होंने लता की ज्‍यादा पतली आवाज होने के कारण उन्‍हें अपने फिल्‍म में गाने का मौका नहीं दिया।

- 1950 में लता ने कई संगीतकारों के साथ गाने गाए जिसमें अनिल बिश्‍वास, शंकर-जयकिशन, नौशाद अली, एसडी बर्मन, मदन-मोहन सहित कई दिग्‍गज संगीतकारों के साथ काम किया।

- 1955 में लता ने तमिल फिल्‍मों के लिए गाने गाए।

- संगीत में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान देने के लिए 1969 में पद्मभूषण, 1999 में पद्मविभूषण, 1989 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 1999 में महाराष्‍ट्र भूषण अवॉर्ड, 2001 में भारतरत्‍न, 3 राष्‍ट्रीय फिल्‍म अवॉर्ड, 12 बंगाल फिल्‍म पत्रकार संगठन अवॉर्ड मिला ।

- 1993 में फिल्‍म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार सहित कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं। लता ने 1948 से 1989 तक 30 हजार से ज्‍यादा गाने गाए हैं, जो एक रिकॉर्ड हैं।



0 Comments