Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


क्यों लोग अभी भी सोलमेट मिथ में विश्वास करते हैं


2
0




| पोस्ट किया


प्रश्न यह है कि क्या लोग अभी भी सोलमेट मिथ पर विश्वास रखते हैं। आप लोग जानते हैं कि सोलमेट मिथ का मतलब होता है कि वह व्यक्ति जो आपसे आत्मा, दिल से जुड़ा हो, भावनाओं से जुड़ा हो। आपको बता दें कि लाइफ पार्टनर और सोलमेट दोनों अलग-अलग हो सकते हैं।

Letsdiskuss

जहां लाइफ पार्टनर आपके जीवन का हिस्सा होता है। वह आपके सुख दुख में साथ ही होता है और आपके साथ रहता है। लेकिन सोलमेट मिथ आपके दिल के करीब रहते हुए भी आप से दूर रहता है। वह आपके जीवन को प्रभावित करता है आपको सच्चा मार्ग दिखाता है। एक तरफ से आध्यात्मिक रूप से आप को प्रभावित करता है पुलिस स्टाफ इसलिए अगर कहा जाए कि सोलमेट मिथ पर लोग आजकल विश्वास नहीं करते हैं तो यह कहना गलत होगा।

हर किसी के जिंदगी में ऐसा मेंटर आता है जो पथ प्रदर्शक की तरह होता है। उसकी भावनाएं और उसकी सोच आप को प्रभावित करती हैं। इस कारण से वह आपका सोलमेट (solemate) बन जाता है। यानी आपकी आत्मा से जुड़ जाता है आप को समझता है और आप की केयर करता है। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोलमेट मिथ पर विश्वास करते हैं। उनका भी कोई ना कोई इस तरह का व्यक्ति होता है जो उन्हें हर संभव आध्यात्मिक और सामाजिक मार्गदर्शन देता है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि आज के समय में भी लोग सोलमेट मिथ पर विश्वास नहीं करते हैं।

आपका लाइफ पाटनर भी सोलमेट हो सकता है

आपको जानकार आश्चर्य होगा कि आपका लाइफ पार्टनर भी आपसे भी सोलमेट की तरह हो सकता है। अगर आपका लाइफ पार्टनर भी आपको एक से आध्यात्मिक रूप से जुड़ाव रखता है तो निश्चित तौर पर वह आपके सोलमेट की भूमिका में भी है।

सोलमेट आपके साथ रहता नहीं है बल्कि वह समाज का एक हिस्सा है। जो आपको समझता है जबकि आपका लाइफ पार्टनर आपके जीवन का हिस्सा होता है, वह आपके साथ रहता है। लाइफ पार्टनर आपसे आजीवन जुड़ा रहता है लेकिन सोलमेट जरूरी नहीं कि आप से पूरे जीवन भर आप से जुड़ा रहे। कई बार ऐसा होता है कि जीवन में कई सोलमेट होते हैं।

कुछ लोगों के जीवन में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ही सोलमेट की भूमिका में होते है। कोई पुराना दोस्त भी सोलमेट की भूमिका में हो सकता है, आपकी मदद करता है।

ईमानदार और अच्छे इंसान के कई सोलमेट होते हैं क्योंकि हर इंसान उसे पसंद करते हैं और उसको जीवन में खुश देखना चाहता है। इसलिए ऐसे सोलमेट उनकी सहायता हर तरह से करते है।


1
0

');