Marketing Manager | पोस्ट किया | शिक्षा
Blogger | पोस्ट किया
शिव कुमार बटालवी का जन्म 23 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के बारापिंड मे हुआ था। शिव कुमार बटालवी एक पंजाबी गायक थे। उनके गाने पंजाबी में होते हुए भी जब फिल्मो तक पोहचे तो मानो सभी उनकी गुम हुई मेहबुबा को ढूंढ रहे हो। वह बड़ी गमगिन शायरी किया करते थे शायद इसी वजह से उनकी शायरी इतनी बदनाम थी। शिव कुमार बटालवी की गीतों में इतनी विरह पीड़ा थी कि उस दौर की मशहुर कवयित्रि अम्रता प्रीतम ने उन्हेविरह का सुल्ताननाम दे दिया था।
0 टिप्पणी