क्या कोरोना चला जाएगा, लेकिन गरीबी छोड़ जाएगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


क्या कोरोना चला जाएगा, लेकिन गरीबी छोड़ जाएगा ?


4
0




| पोस्ट किया


जी हाँ ये बात बिल्कुल सही है कोरोना चला गया लेकिन ग़रीबी छोड़ कर गया है, जो लोग माध्यम वर्गीय परिवार से थे वह कोरोना मे अपनी जान बचाने के लिए घर पर ही रहते थे जिस कारण से वह कुछ काम नहीं करते थे और जो पैसा था वह लॉकडाउन मे घर खर्चा मे खत्म हो गया। जिस कारण से वह लोग और गरीब हो गए और लॉकडाउन के बाद हर एक चीज महंगी हो गयी जिस वजह से माध्यम परिवार के लोग और ज्यादा गरीब होते चले गए।
Letsdiskuss

और पढ़े- कोरोना प्राकृतिक वायरस है या मानव निर्मित है, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?


2
0

student | पोस्ट किया


है ये बात तो सच तो है की कोरोना वायरस चला जायेगा लेकिन गरीबी छोड़ जायेगा क्योकि लॉकडाउन में बहुत सारे लोग को काम नहीं है और पुरे विश्व का अर्थ्यव्यस्था खराब हो जायेगा जिससे पुरे विश्व में गरीबी बढ़ेगी भारत जैसे देश में गरीबो की संख्या बहुत है यह पे इतने लोग ऐसे है जो रोज कमाते है राज खाते है उनका इस लॉक डाउन में काम नहीं हो रहा है तो वो दिनपरदिन हालत ख़राब हो जाएगी


Letsdiskuss





2
0

| पोस्ट किया


हां यह बात तो सत्य है कि करो ना तो चला जाएगा लेकिन गरीबी जरूर छोड़कर जाएगा क्योंकि इसकी मुख्य वजह है कि कोरोना की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल कर काम करने नहीं जा सकते हैं और यदि काम करने नहीं जा सकते हैं तो उन्हें पैसा कहां से मिलेगा, क्योंकि महामारी इतनी अधिक फैल चुकी है कि लोग एक दूसरे को छू नहीं सकते हैं तो काम कहां से करेंगे, सबसे अधिक प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों में देखने को मिल रही है इसके अलावा गरीबी अति गरीब लोगों को खाई जा रही है।

Letsdiskuss


2
0

');