समीर जी आपके सवाल का जवाब है हाँ,अब सरकार लोगो के घरो के टेलीविज़न पर नज़र रखेगी | क्योकि सरकार के पास अब कोई और काम नहीं रह गया है | जितने भी केस है कोर्ट में सभी के समाधान हो चुके है ,जनता जितनी भी परेशानी में है उनकी सब परेशानी दूर हो चुकी है ,जितने गुनेहगार है सबको सजा मिल गए | और हमारा देश एक स्वच्छ और सुन्दर देश बन चूका है | इसलिए सरकार अब ये काम करेगी |
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नए टीवी के सेट टॉप बॉक्स में एक चिप लगाने का प्रस्ताव दिया है | इस चिप काम यह बताना है कि कौन से चैनल कितने बार और कितनी देर तक देखे गए || मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके उठाये इस कदम का प्रमुख उद्देश्य हर एक चैनल के लिए दर्शकों के ‘और विश्वसनीय’ आंकड़े एकत्र करना है | अधिकारी ने बताया कि इससे विज्ञापनदाता और डीएवीपी अपने विज्ञापनों पर सोच-समझकर खर्च कर सकेंगे | केवल उन्हीं चैनलों को प्रचार मिलेगा जिन्हें व्यापक तौर पर देखा जाता है |
इस चिप की सहायता से सिर्फ इतना जाना जा सकेगा की कौन सा चैनल उपभोगकर्ता अधिक पसंद करते है | और मेरे हिसाब से ये जानना उतना जरुरी नहीं जितना ये जानना है ,की हम हमारे देश में हो रहे गुनाह हो ख़तम कैसे करे ?