हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि हम कब तक घर पर ऐसे ही बैठे रहेंगे क्या जून-जुलाई तक ऐसे ही चलेगा क्या लॉक डाउन पूर्ण रूप से जून-जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगा इन सभी सवालों का जवाब हर किसी के मन में होता ही है.कई विश्वविद्यालयों ने अपने एग्जाम स्थिति अनुकूल होने के बाद जुलाई में होने की बात कही है.
विधार्थी भी इसी इसी बात को समझकर की जून के अंत तक लाकडाउन खत्म हो जाएगा सब कुछ पहले कि तरह नॉर्मल हो जाएगा और जुलाई में एग्जाम होंगे.विद्यार्थी जोरों शोरों से एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं.ऐसे में सभी को लगता है कि जुलाई तक हालात बिल्कुल सही हो जाएंगे और लाकडाउन खुल जाएगा मगर यह कहना बिल्कुल भी उचित नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 70756 हो गया है. कल 3000 से ज्यादा क्रोना के मरीजों की संख्या रिकॉर्ड की गई है. दिनोंदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में इसके और बढ़ने की आशंका जताई है. उनके अनुसार कोविड 19 अभी खत्म होने वाला नहीं है. जून और जुलाई में यह देश में चरम पर होगा. इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आएंगे.
जिस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि जून और जुलाई में यह चरम पर होगा. इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आ सकते हैं. जुलाई के बाद मरीजों की संख्या में कमी होने की कुछ संभावनाएं है.
