क्या ब्लैक फंगस साध्य है?

K

| Updated on June 17, 2021 | Health-beauty

क्या ब्लैक फंगस साध्य है?

1 Answers
832 views
R

@rajivkumar3910 | Posted on June 17, 2021

हां ब्लैक फंगस साध्य हैं। म्युकरमाइक्रोसिप एक फंगल इंफेक्शन है।करोना के चलते ही इस रोग के मरीज बहुत अधिक देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह एक बहुत ही रेर इंफेक्शन है। लेकिन इस वक्त यह कहीं से भी रेर बीमारी नहीं लग रही है। इसके चलते कोरोना के सामने कुछ भी नहीं है। वह करोना के मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा बना रहता है। इसके अलावा यह इंफेक्शन शरीर पर चोट रगड़ या फिर जले हुए भाग से भी शरीर में दाखिल हो जाता है।

डॉक्टर के मुताबिक ब्लैक फंगस में आंख में लाल पन और सिर दर्द,खांसी,सांस लेने में तकलीफ आदि मैं इस लक्षणों की पहचान की जा सकती है। इससे बचने के लिए साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा। वह धूल वाली जगह पर मास्क पहन कर जाना होगा।Loading image...




0 Comments