Student | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
फारुख अबदुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने अपनी आत्म कथाआतिशे चिनारमे यह स्वीकार किया है कि कश्मीरी मुसलमानो के पूर्वज हिन्दू थे और उनके परदादा का नाम बाल मुकुंद कौल था। ये मूलत सुप्रू गौत्र के कश्मीरी ब्राह्मण थे। और इनके एक पूर्वज रघुराम ने एक सूफी के हाथो इस्लाम धर्म स्वीकार किया था। स्वयं फारुख अबदुल्ला कश्मीर के बाहर दिये गए साक्ष्तकारों और भाषणो मे अपने पूर्वज हिन्दू होने का उल्लेख कर चुके है। औरर उन्हे कई बार भगवान राम की पूजा करते हुए भी देखा गया है।
0 टिप्पणी