Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
नारेन्द्र मोदी ने देश के लिए काफ़ी कुछ किया जो आज तक राहुल गाँधी नहीं कर पाये। क्योंकि बिना किसी स्वार्थ के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी ने गरीबो के प्रति बहुत सी सुविधाएं दी उनके द्वारा दी गई सुविधाओं से देश का हर एक व्यक्ति सहमत है उन्होंने गरीबो को अनाज, पैसा लॉकडाउन मे दिए। यहाँ तक उन्होंने कोरोना फैलाने वाले देश चीन के कुछ ऐप्प पर भी बैन लगाया और उन्होंने कहा कि जो भी मेरे भारत देश से टक्कर लेने की कोशिश करेगा वह चूर -चूर हो जायेगा हम सभी भारतवासी मिल -जुलकर हर एक परेशानी का सामना करेंगे और हमारे भारत देश को आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है, हम अपने भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनायेगे ।
0 टिप्पणी