Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
दुनिया में ऐसे कई चीजों का आविष्कार हुआ जैसे: कम्प्यूटर एंड इंटरनेट दुनिया की एक ऐसी फैसिलिटी है जो लोगों को बहुत काम आता है!आज के जमाने में कंप्यूटर और इंटरनेट के बिना कुछ भी नहीं हो सकता! जिन्हें पर्सनल कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है आज तो हर क्षेत्र में कंप्यूटर का होना अनिवार्य हो गया है! यह सबसे पहले अमेरिका मे बनाया गया था!
-हमें अपने देश को दंगों से बचाने के लिए बंदूक और बारूद का भी आविष्कार करना पड़ा!
आज के युग में समाचार पत्र भी क्रांतिकारी रूप ले लिया है! इसका विकास तेजी से बढ़ता जा रहा है, यह टीवी इंटरनेट सभी जगह पर अपना काम करता है,और देश दुनिया की सारी खबरों को लोगों तक पहुंचाता है!
रॉकेट वायुयान ऐसा यंत्र होता है , जो आसमान में और धरती में उड़ सकता है , किंतु रॉकेट तभी उड़ सकता है जब इसमें हवा भरी जाए रॉकेट को उड़ने के लिए हवा की जरूरत होती है । आज मानव बल्फ से लेकर हेलीकॉप्टर तक अविष्कार कर चुका है!
0 टिप्पणी