Blogger | पोस्ट किया
अक्ष एक बिंदु है। कह सकते है कि एक कल्पनिक रेखा को कहते है जिसे मान कर कोई भी वस्तु घूर्णन गति करती हैं। जेसे पाहिया, चक्र, । सरल भाषा में समझे तो हमारी प्रथवि का अक्ष लीजिए जो सीधा ना होकर झुका हुआ है और मौसम बदलने के कारण है। अतः कह सकते है कि प्रथ्वि के उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली कल्पनिक रेखा को प्रथ्वि का अक्ष कहते है।
यह भी पढ़े- कन्यादान का मतलब क्या होता है ?
0 टिप्पणी