नवविवाहित जोड़े को शादी के शुरुआती दिनों ...

S

Shayraa .

| Updated on May 30, 2023 | Health-beauty

नवविवाहित जोड़े को शादी के शुरुआती दिनों में संभोग से संबंधित क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

3 Answers
1,737 views
N

@nikhilkumar8903 | Posted on July 2, 2021

नवविवाहित जोड़ों को शादी के बाद संभोग करते वक्त क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Loading image...

अगर आपकी शादी हाल के दिनों में ही हुई है तोआपको अपने पार्टनर के साथ संभोग करते हुए अनेकों प्रकार की सावधानियां बरतनी पड़ती है क्योंकि अगर आप इन सावधानियों को नहीं भर देंगे तो आप सम्भोग का पूर्ण आनंद नहीं उठा पाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी सावधानियां है जो आपको संभोग के समय बरतनी चाहिए यदि आप नवविवाहित जोड़े हैं तों।


1) संभोग करते वक्त जल्दीबाजी ना करें कोई हड़बड़ी ना दिखाएं, क्योंकि अगर आपने जल्दीबाजी और हड़बड़ी दिखाई तो आप अपने पार्टनर को खुश नहीं कर पाएंगे, और संभोग का पूर्ण आनंद नहीं ले पाएंगे।


2) दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बाद संभोग करते वक्त अपने दिमाग पर पूर्ण नियंत्रण रखें। क्योंकि संभोग के दौरान दिमाग पर नियंत्रण रखना जरूरी होता है अगर आप अपना दिमाग से नियंत्रण खो देंगे तो आप अपने पार्टनर को खुश नहीं कर पाएंगे ।


3) अगर आपकी शादी हाल ही के दिनों में हुई है तो आप संभोग के दौरान दिया सबसे महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखें कि आप संभोग करते वक्त कंडोम का इस्तेमाल ना करें। अगर आपने संभोग के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किया तो आप संभोग का पूर्ण आनंद नही लें पाएंगे।


3) महिलाओं में उत्तेजना पुरुषों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है इसीलिए आपको जल्दी उत्तेजित नहीं होना पड़ेगा। सम्भोग करने से पहली ही अगर आप उत्तेजित हो जाते हो तों संभोग करते हो तो बाद में भी जल्दी उत्तेजित हो जाआगे तो संभोग के दौरान आप जल्दी थक जाएंगे और आपका पार्टनर पर हावी हो जाएगा।


4) पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की सेक्सुअल पावर ज्यादा होती है इसीलिए पहले अपने पार्टनर को उत्तेजित करने की कोशिश करें।


5) सबसे पहले आप अपने पार्टनर को kiss करें उसे नीचे से ऊपर तक अच्छे से kiss करें और उसके बाद ही बाकी का काम करें।


6) नवविवाहित जोड़ों को संभोग करने से पहले अपने पार्टनर से अच्छे से बातें कर लेनी चाहिए क्योंकि संभोग करने से पहले अपने पार्टनर को सही तरह से जानना भी जरूरी है।


7) संभोग से पहले आपको अपने पार्टनर से कुछ रोमांटिक बातें करनी होगी उसके बाद अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझना होगा। जब आपका पार्टनर पूरी तरह से रोमांटिक हो जाए उसके बाद ही अपने संभोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए।



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 5, 2022

यदि आप भी नवविवाहित जोड़े हैं तो शादी के शुरुआती दिनों में संभोग से संबंधित कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए यहां पर आज हम आपको बताएंगे ।

सबसे पहली बात यह है कि जब आप अपने पार्टनर के साथ संभोग करे तो जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें क्योंकि जल्दबाजी करने से अपने पार्टनर को अच्छी तरह से खुश नहीं कर पाएंगे।

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में सेक्सुअल पावर अधिक पाई जाती है इसलिए जब भी आप संभोग करे तो सबसे पहले अपने पार्टनर को किस करें और फिर उसे संभोग के लिए उत्तेजित करें।

शादी के शुरुआती दिनों में संभोग करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल ना करें।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 30, 2023

नवविवाहित जोड़े क़ो शादी के शुरुआती दिनों मे संभोग से सबंधित बहुत सी सावधनिया बरतनी चाहिए, सबसे पहले आप आपने पार्टनर से रोमांटिक बाते करे, रोमांटिक सांग लगाकर पार्टनर के साथ डांस करे, रोमांटिक तरीके से किस करे और ज़ब आपके पार्टनर मन हो संभोग करने का तब आप उनके माथे मे, पेट मे, हाथ मे चूमे और धीरे -धीरे आपने पार्टनर का मूड बनाये, जिससे संभोग करने मे ज्यादा आनंद आएगा।Loading image...

0 Comments