दुनिया के शीर्ष मोबाइल बनाने वाले देश कौ...

A

| Updated on December 29, 2021 | Education

दुनिया के शीर्ष मोबाइल बनाने वाले देश कौन से है ?

2 Answers
334 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 1, 2021

प्रेजेंट टाइम मे दुनिया में टोटल 4.57 बिलियन इंटरनेट यूजरस हैं. जिसका मतलब है कि आज दुनिया की लगभग 60% लोगो के पास इंटरनेट कनेक्शन है. सबसे पहले चीन में मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ता को अधिक पाया जाता हैं.
आइए जानते हैं कि किन देशों में सब सबसे ज्यादा मोबाइल बनते हैं.

1.चीन: - चीन में मोबाइल बनाने के साधन होने के कारण चीन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाए जाते हैं. आपको शायद यह पता नहीं होगा कि चीन में मोबाइल बनाने वाले संसाधनों को जमीन पर विद्युत के आवेशों का होना अति आवश्यक माना जाता है जिसके फ्लो से जुड़े भौतिक परिघटनाओं के सेट को Electricity कहा जाता है! किन्तु इसे न तो इसे देख सकते है और न ही टच कर सकते है केवल इसके होने वाले प्रभाव के माध्यम से महसुस किया जा सकता है| आजकल विद्युत से होने वाली घटनाएं सब को ज्ञात है जैसे कि स्थैतिक विद्युत, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा। इसके अंतर्गत, विद्युत के द्वारा उत्पन्न होने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे जैसे रेडियो तरंग का सृजन एवं मिलना सम्भव होता है!
आवेश की गति के दर विद्युत धारा होती है, समस्त विद्युत का आकार इलेक्ट्रॉन कहलाता है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण कहीं भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

जाता है, जिसमे लगभग सभी संसाधन चीन की जमीन पर ही निकलते हैं.

2. भारत: - बड़ी जनरेशन के कारण, भारत कई अनेक ब्रांडों के लिए सबसे सुन्दर मोबाइल मार्केट में से एक है. दिसम्बर 2019 तक भारत में 502 मिलियन मोबाइल यूजरस थे. इसके अलावा चीन से भारत दूसरे इन्टरनेट यूजर की सबसे बड़ी संख्या है.

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 28, 2021

वर्तमान में दुनिया में कुल 4.57 बिलियन इंटरनेट उपयोग करने वाले लोग हैं। इसका मतलब है कि लगभग दुनिया में 60% लोगों के पास इंटरनेट चलाने का साधन है। और दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट का प्रयोग चीन में किया जाता है।

अब हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक है मोबाइल फोन का निर्माण कहां होता है।

चीन :- स्मार्टफोन के निर्माण के लिए सबसे अधिक संसाधन चीन के पास है यह आपको जानकर आश्चर्य होगा की मोबाइल बनाने केेे लिए जिन 17 दुर्लभ चीजों की आवश्यकता होती है उनमें से 16 चीजें चीन पर पाई जाती है।

जापान :- यदि चीन बड़ी मात्रा में मोबाइल बनाने में प्रसिद्ध है तो जापान अपनी गुणवत्ता के कारण प्रसिद्ध है जैसे कि हम जानते हैं कि जापान में कई अत्याधुनिक तकनीकों का जन्म हुआ है। कई ग्राहकों को जापान के किसी भी उत्पाद पर भरोसा है।

भारत :- विशाल मध्यमवर्ग और बड़ी आबादी के कारण भारत का शीर्ष ब्रांडों के लिए सबसे आकर्षक मोबाइल बाजार में से एक है।दिसंबर 2019 तक भारत में 502 मिलियन मोबाइल के उपभोक्ता थे इसके अलावा भारत में दुनिया मैं इंटरनेट का यूज करने वाला देश दूसरे नंबर पर है।Loading image...

0 Comments