प्रेजेंट टाइम मे दुनिया में टोटल 4.57 बिलियन इंटरनेट यूजरस हैं. जिसका मतलब है कि आज दुनिया की लगभग 60% लोगो के पास इंटरनेट कनेक्शन है. सबसे पहले चीन में मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ता को अधिक पाया जाता हैं.
आइए जानते हैं कि किन देशों में सब सबसे ज्यादा मोबाइल बनते हैं.
1.चीन: - चीन में मोबाइल बनाने के साधन होने के कारण चीन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाए जाते हैं. आपको शायद यह पता नहीं होगा कि चीन में मोबाइल बनाने वाले संसाधनों को जमीन पर विद्युत के आवेशों का होना अति आवश्यक माना जाता है जिसके फ्लो से जुड़े भौतिक परिघटनाओं के सेट को Electricity कहा जाता है! किन्तु इसे न तो इसे देख सकते है और न ही टच कर सकते है केवल इसके होने वाले प्रभाव के माध्यम से महसुस किया जा सकता है| आजकल विद्युत से होने वाली घटनाएं सब को ज्ञात है जैसे कि स्थैतिक विद्युत, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा। इसके अंतर्गत, विद्युत के द्वारा उत्पन्न होने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे जैसे रेडियो तरंग का सृजन एवं मिलना सम्भव होता है!
आवेश की गति के दर विद्युत धारा होती है, समस्त विद्युत का आकार इलेक्ट्रॉन कहलाता है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण कहीं भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
जाता है, जिसमे लगभग सभी संसाधन चीन की जमीन पर ही निकलते हैं.
2. भारत: - बड़ी जनरेशन के कारण, भारत कई अनेक ब्रांडों के लिए सबसे सुन्दर मोबाइल मार्केट में से एक है. दिसम्बर 2019 तक भारत में 502 मिलियन मोबाइल यूजरस थे. इसके अलावा चीन से भारत दूसरे इन्टरनेट यूजर की सबसे बड़ी संख्या है.
Loading image...