Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
एडवांटेजेस ऑफ नेटवर्क डाटा मॉडल:-
1. एक से ज्यादा रिलेशिनशिप को डिफाइन किया जा सकता है :- नेटवर्क मॉडल के मध्यम से विभिन्न रिलेशन्स मे वन -टू -मनी तथा वन -टू -मेनी रिलेशिनशिप को डिफाइन किया जा सकता है।
2. सरलता :- नेटवर्क मॉडल कांसेप्टअल लेवल पर अत्यंत ही सरल और इसकी डिज़ाइनिंग प्रकिया भी सरल होती है।
3.आसान डाटा ऐक्सैसिंग :- नेटवर्क डाटा मॉडल में डाटा ऐक्सैसिंग सरल तथा फ्लेक्सीबल है। किसी भी किसी भी एप्लीकेशन ऑनर के द्वारा रिकॉर्ड को एक्सेस किया जा सकता है। इसी प्रकार सेट के अंदर सभी मेंबर्स से रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकते हैं।
4.डाटा इटीग्रिटी :- नेटवर्क मॉडल डाटा की शुद्धता पर ध्यान दिया जाता है। इसमें कोई मेंबर बिना ओनेर के नहीं रह सकता है, अत: सर्वप्रथम ऑनर रिकॉर्ड को डिफाइन करना चाहिए पश्चात नंबर रिकॉर्ड को जिसमें डाटा शुद्ध बना रहता है।
0 टिप्पणी