चाटक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है, यदि चाटक पक्षी क़ो नदी, झील के पानी डाल दिया जाये तो वह अपनी चोंच बंद करके रखता है ताकि उसके मुँह मे पानी की एक बूंद न जाये वह सिर्फ बारिश की पहली बूंद का ही पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है।
चाटक पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्लैमेटर जैकोबिनस है, चाटक पक्षी दिनभर जोड़े मे रहते है जैसे ही शाम होती है जोड़े से अलग हो जाते है और सुबह होते ही नर चाटक पक्षी और मादा चाटक पक्षी का मिलन होता है।Loading image...