तोता ऐसा पक्षी है जो हरी मिर्च खाने को बडे शौक से खाता है, तोता मनुष्यों को बखूबी नकल करता है तोता हरे रंग होता है तोते के गले मे लाल रंग कंठ होता है तोते के शारीरिक लम्बाई 10-12इंच होती है। तोता बहुत ही बुद्धिमान पक्षी होता है, नर तोता, मादा तोता को पहचानना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह नर, मादा तोता एक जैसे ही दिखते है, तोतो को ज्यादातर लोग घरो मे पिंजरे मे कैद करके पालते है।Loading image...
और पढ़े- वह कौन सा पक्षी है जो पत्थर खाता है?