सैनिक 24घंटे चाहे ठंडी हो या गर्मी वह हमारी सुरक्षा के लिए दिन -रात बॉर्डर मे खडे रहते है और सैनिक आपने जान की भी परवाह नहीं करते है अपने परिवार वालो से भी 5-6 साल तक दूर रहते है। ऐसे मे भारत के कुछ ऐसे इलाके है जैसे कि सियाचिन,कारगिल, लेह इन जगहों पर ठंड बहुत ही तेज होती है, इसलिए सरकार सैनिको को बियर यानि दारू की बोतल पीने के लिए भेजवाता है ताकि सैनिको के शरीर मे गर्मी बरकरार रहे और सैनिक ठंड मे भी बॉडर मे खडे होकर अपनी ड्यूटी अच्छे से कर सके।
Loading image...