सैनिको को सरकार दारू क्यों देती है?

image

| Updated on September 7, 2023 | Health-beauty

सैनिको को सरकार दारू क्यों देती है?

3 Answers
328 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 31, 2023

सैनिक 24घंटे चाहे ठंडी हो या गर्मी वह हमारी सुरक्षा के लिए दिन -रात बॉर्डर मे खडे रहते है और सैनिक आपने जान की भी परवाह नहीं करते है अपने परिवार वालो से भी 5-6 साल तक दूर रहते है। ऐसे मे भारत के कुछ ऐसे इलाके है जैसे कि सियाचिन,कारगिल, लेह इन जगहों पर ठंड बहुत ही तेज होती है, इसलिए सरकार सैनिको को बियर यानि दारू की बोतल पीने के लिए भेजवाता है ताकि सैनिको के शरीर मे गर्मी बरकरार रहे और सैनिक ठंड मे भी बॉडर मे खडे होकर अपनी ड्यूटी अच्छे से कर सके।

Loading image...

और पढ़े- लगातार शराब पीने के 1 दिन बाद चक्कर क्यों आता है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 1, 2023

क्या आपको मालूम है कि हमारे भारत देश में सैनिकों को सरकार दारु पीने के लिए क्यों देती है शायद आपको यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी लग रही होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है हमारे भारत सरकार सैनिकों को दारु पीने के लिए इसलिए देती है क्योंकि जब सैनिक अपनी ड्यूटी को करने के लिए ठंडा स्थान में जाते हैं तो उन्हें काफी ठंड लगता है इसलिए ठंड से बचने के लिए सरकार सैनिकों को बियर यानी कि दारु पीने के लिए देती है, सैनिक अपने परिवार से कई सालों तक दूर रहता है और उन्हें अकेलेपन का महसूस ना हो इसलिए अकेलेपन को दूर करने के लिए भी सरकार सैनिकों को दारु पीने के लिए देती है।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 6, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि हमारे देश के जवान दिन रात बॉर्डर में तैनात रहते हैं और हमारे देश की रक्षा करती है पर क्या आप जानते हैं कि सैनिकों को सरकार के द्वारा दारू क्यों दी जाती है यदि आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं देश के सैनिक देश की रक्षा के लिए रात दिन तैनात रहते हैं
कई क्षेत्र ऐसे भी होते हैं जहां का तापमान बहुत ही ज्यादा ठंडा होता है ऐसे में सैनिको को अपनी ड्यूटी करने में बहुत ही दिक्कत होती है इसीलिए सरकार के द्वारा सैनिकों को दारु दी जाती है जिससे वह अपने शरीर को गर्म रख सके।

Loading image...

0 Comments
सैनिको को सरकार दारू क्यों देती है? - letsdiskuss