जाने अनजाने हम लोग ऐसी चीज़ों का सेवन कर लेते हैं जो हमारी किडनी को नुक्सान पहुँचाती है | कुछ आदतें ऐसी हैं जो मानव शरीर को नुक्सान पहुँचाती हैं | हमारी कुछ बुरी आदतों के कारण शरीर में किडनी को नुक्सान हो सकता है |
| Updated on January 30, 2026 | health-beauty
किन चीज़ों की आदतें आपकी किडनी को नुक्सान पहुंचा सकती हैं ?
@manojsharma1109 | Posted on January 30, 2026
@setukushwaha4049 | Posted on February 20, 2022
बहुत सी बुरी चीजों की आदतो की वजह से आपकी किडनी को नुकसान पंहुचा सकता है :-
• बहुत लोग इतने अलासी होते है कि वह पेशाब करने नहीं जाते है, बहुत देर तक पेशाब को रोक कर रखते है।जिस वजह से यूरिन इन्फेक्शन,ब्लड़ेर इन्फेक्शन होने की संभवना अधिक बढ़ जाती है, और किडनी को नुकसान पहुँचता है।
•जो व्यक्ति बहुत अधिक मात्रा मे शराब पीते है और धुप्रपान करते है, उसका सीधा असर उनकी किडनी पर पड़ता है जिससे उनकी किडनी डायमेज होने का खतरा रहता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी आदत ही बताना चाहते हैं जिसके द्वारा आपके किडनी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है तो चलिए जानते हैं किवह आदतें कौन सी हैं।
कम पानी पीने की आदत :-
यदि आप अपनी किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना होगा इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को 1 दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीने की आदत डालनी होगी। दरअसल पानी पीने से किडनी में पथरी नहीं होती है। और किडनी स्वस्थ बनी रहती है।
कॉफी :-
कॉफी में मौजूद कैफ़ीन किडनी के लिए हानिकारक होता है कॉफी के सेवन से किडनी में पथरी होने की समस्या भी बढ़ जाती है और यदि आपके किडनी में पहले से ही कोई समस्या है तो भूलकर भी कॉफी का सेवन ना करें।
किडनी हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग होता है. इसीलिए हमें अपनी किडनी को स्वस्थ रखने के लिए अपने खान-पान और अपने आदतों को सुधारना चाहिए क्योंकि, हमारे गलत खानपान की वजह से हमारे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. तो आइए जानते हैं कि हमें क्या नहीं करना चाहिए जिससे हमारी किडनी खराब ना हो.
- हमें कभी भी ज्यादा पैकेट वाली चीजों को नहीं खाना चाहिए. हमें हमेशा घर का बना शुद्ध खाना खाना चाहिए हमें ज्यादातर सलाद, जूस का सेवन करना चाहिए.
- हमें कभी भी अधिक मात्रा में फॉसफोरस, प्रोसेस्ड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इनके अधिक सेवन से हमारी किडनी और हड्डियों को नुकसान हो सकता है.
- अधिक धूम्रपान का सेवन करने से भी हमारे किडनी को बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. क्योंकि अधिक सिगरेट, गांजा पिने से उसका धुआं किडनी में बैठ जाता है और किडनी गलने लगती हैं.
बहुत-सी रोज़मर्रा की आदतें ऐसी होती हैं जो धीरे-धीरे हमारी किडनी को नुकसान पहुँचा देती हैं, और हमें पता भी नहीं चलता। कुछ आम आदतें ये हैं:
-
पानी कम पीना
दिन भर पर्याप्त पानी न पीने से किडनी ठीक से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकाल पाती। इससे स्टोन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। -
दर्द की दवाइयों का ज़्यादा सेवन
बिना डॉक्टर की सलाह के पेनकिलर या दवाइयाँ लेना किडनी पर सीधा असर डालता है। -
ज़्यादा नमक और प्रोसेस्ड फूड खाना
ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जो किडनी डैमेज का बड़ा कारण है। -
डायबिटीज और हाई BP को कंट्रोल न करना
अनकंट्रोल शुगर और बीपी किडनी को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुँचाते हैं। -
धूम्रपान और शराब
स्मोकिंग और ज़्यादा शराब पीने से किडनी की ब्लड सप्लाई प्रभावित होती है। -
लंबे समय तक पेशाब रोकना
बार-बार पेशाब रोकने से किडनी इंफेक्शन और स्टोन की समस्या हो सकती है। -
नियमित हेल्थ चेकअप न कराना
शुरुआती स्टेज में किडनी की बीमारी बिना लक्षण के होती है, इसलिए समय पर जांच ज़रूरी है।
