किन चीज़ों की आदतें आपकी किडनी को नुक्सान पहुंचा सकती हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


किन चीज़ों की आदतें आपकी किडनी को नुक्सान पहुंचा सकती हैं ?


0
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको कुछ ऐसी आदत ही बताना चाहते हैं जिसके द्वारा आपके किडनी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है तो चलिए जानते हैं किवह आदतें कौन सी हैं।

कम पानी पीने की आदत :-

यदि आप अपनी किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना होगा  इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को 1 दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीने की आदत डालनी होगी। दरअसल पानी पीने से किडनी में पथरी नहीं होती है। और किडनी स्वस्थ बनी रहती है।

कॉफी :-

कॉफी में मौजूद कैफ़ीन किडनी के लिए हानिकारक होता है कॉफी के सेवन से किडनी में पथरी होने की समस्या भी बढ़ जाती है और यदि आपके किडनी में पहले से ही कोई समस्या है तो भूलकर भी कॉफी का सेवन ना करें।Letsdiskuss


0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


किडनी हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग होता है. इसीलिए हमें अपनी किडनी को स्वस्थ रखने के लिए अपने खान-पान और अपने आदतों को सुधारना चाहिए क्योंकि, हमारे गलत खानपान की वजह से हमारे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. तो आइए जानते हैं कि हमें क्या नहीं करना चाहिए जिससे हमारी किडनी खराब ना हो.

- हमें कभी भी ज्यादा पैकेट वाली चीजों को नहीं खाना चाहिए. हमें हमेशा घर का बना शुद्ध खाना खाना चाहिए हमें ज्यादातर सलाद, जूस का सेवन करना चाहिए.

-  हमें कभी भी अधिक मात्रा में फॉसफोरस, प्रोसेस्ड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इनके अधिक सेवन से हमारी किडनी और हड्डियों को नुकसान हो सकता है.

- अधिक धूम्रपान का सेवन करने से भी हमारे किडनी को बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. क्योंकि अधिक सिगरेट, गांजा  पिने से उसका धुआं किडनी में बैठ जाता है और किडनी गलने लगती हैं.Letsdiskuss

 


0
0

Occupation | पोस्ट किया


बहुत सी बुरी चीजों की आदतो की वजह से आपकी किडनी को नुकसान पंहुचा सकता है :-

 

• बहुत लोग इतने अलासी होते है कि वह पेशाब करने नहीं जाते है, बहुत देर तक पेशाब को रोक कर रखते है।जिस वजह से यूरिन इन्फेक्शन,ब्लड़ेर इन्फेक्शन होने की संभवना अधिक बढ़ जाती है, और किडनी को नुकसान पहुँचता है।


•जो व्यक्ति बहुत अधिक मात्रा मे शराब पीते है और धुप्रपान करते है, उसका सीधा असर उनकी किडनी पर पड़ता है जिससे उनकी किडनी डायमेज होने का खतरा रहता है।

 

Letsdiskuss

 

 

 

 

 


0
0

Gym Trainer at Combat Gym (Delhi) | पोस्ट किया


जाने अनजाने हम लोग ऐसी चीज़ों का सेवन कर लेते हैं जो हमारी किडनी को नुक्सान पहुँचाती है | कुछ आदतें ऐसी हैं जो मानव शरीर को नुक्सान पहुँचाती हैं | हमारी कुछ बुरी आदतों के कारण शरीर में किडनी को नुक्सान हो सकता है |



कुछ आदतें जो किडनी ख़राब कर सकती है -

उच्च रक्त चाप :-
वर्तमान समय में मानव जीवन में जितना स्ट्रेस है उसको लेकर उच्च रक्त चाप होना स्वाभाविक बात है | हाई ब्लड प्रेसर मानव शरीर में सबसे ज्यादा किडनी को प्रभावित करता है और साथ ही दिमाग पर असर डालता है | इसलिए ऐसे व्यक्ति को अपने खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए | नमक का सेवन कम करना चाहिए |

Letsdiskuss (Courtesy : quadrantpharmacy )

पानी पीना :-
किडनी में पानी से भी प्रभाव पड़ता है | कुछ लोगों की आदत होती है वह कम पानी पीते हैं और कुछ लोग ज्यादा पानी पीते हैं | आपको बता दें जिस तरह लोग कम पानी पीते हैं तो वो किडनी के लिए नुक्सान दायक होता है वैसे ही आदिक पानी पीना भी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है | अधिक पानी पीना किडनी पर दबाव बढ़ाता है जिससे किडनी में नुक्सान होता है |

(Courtesy : Everyday Health )

अधिक दवा का सेवन :-
आज कल लोग हर दर्द के लिए लोग दवा खा लेते हैं | कोई भी दर्द हो उसके लिए लोगों के पास आसान सा उपाय होता है की वह दवा खा लेते हैं | परन्तु वो इस बात को नहीं जानते कि अधिक दवा का सेवन किडनी में बुरा प्रभाव डालता है |

(Courtesy : Live Law )

अधिक मांस का सेवन :-
कुछ लोग नॉन वेज खाना बहुत पसंद करते हैं ऐसे लोगों के के लिए किडनी में प्रभाव होने का खतरा होता है | अधिक मसाले वाला नॉन वेज आपकी सेहत को ख़राब कर सकता है |

(Courtesy : TripAdvisor )




0
0

Picture of the author