Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
हमारे देश में कहा जाता है कि हाथ में कंगन या चूड़ियां पहनने से उनका सुहाग बना रहता है, और सबसे अधिक महत्वपूर्ण तो शादीशुदा औरतों के लिए चूड़ी कंगन पहनना आवश्यक माना जाता है. हाथ पर एक तांबे का कंगन पहनने से मन भी शांत होता है। तांबे के कड़ा पहनने से हमारे जीवन मे सूर्य और मंगल मजबूत होते हैं। हमें दाहिने हाथ पर कंगन पहनना चाहिए उनके दाहिने हाथ पर कंगन पहनना शुभ होता है । और सभी लोग दाहिने हाथ से ही हाथ मिलातेहै । आजकल तो लोग सोने के कंगन ब्रेसलेट सभी अन प्रकार के कंगन पहनते हैं
0 टिप्पणी