कंगन किस हाथ में पहना जाता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


parvin singh

Army constable | पोस्ट किया | शिक्षा


कंगन किस हाथ में पहना जाता है?


8
0




| पोस्ट किया


हिंदू धर्म में सोलह सिंगार का बहुत महत्व है उन्हीं में से एक है हाथों की चूड़ियां हाथों में चूड़ियां पहनने से पति की उम्र लंबी बनी रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा हाथ में पहनने के लिए शुभ माना जाता है। तो मैं आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बताना दाहिने हाथ में कंगन पहनना बहुत ही ज्यादा शुभ और फलदाई माना जाता है। क्योंकि आपने देखा होगा कि अक्सर लोग जब हाथ मिलाते हैं तो अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि दाहिना हाथ बहुत ही शुभ होता है। इसलिए सभी शादीशुदा औरतों को कंगन पहनने के लिए दाहिने हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमारे देश में कहा जाता है कि हाथ में कंगन या चूड़ियां पहनने से उनका सुहाग बना रहता है, और सबसे अधिक महत्वपूर्ण तो शादीशुदा औरतों के लिए चूड़ी कंगन पहनना आवश्यक माना जाता है. हाथ पर एक तांबे का कंगन पहनने से मन भी शांत होता है। तांबे के कड़ा पहनने से हमारे जीवन मे सूर्य और मंगल मजबूत होते हैं। हमें दाहिने हाथ पर कंगन पहनना चाहिए उनके दाहिने हाथ पर कंगन पहनना शुभ होता है । और सभी लोग दाहिने हाथ से ही हाथ मिलातेहै । आजकल तो लोग सोने के कंगन ब्रेसलेट सभी अन प्रकार के कंगन पहनते हैं

Letsdiskuss


3
0

');