क्या आप जानते हैं कि हस्तिनापुर वर्तमान समय में किस नाम से जाना जाता है नहीं जानती हूं अभी तो आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताती हूं कि हस्तिनापुर वर्तमान समय किस नाम से जाना जाता है हस्तिनापुर कौरबो की राजधानी थी। इसे धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है। महाभारत कालीन पांडव टीला और दूसरे ऐतिहासिक स्थल आज भी यूपी के मेरठ में मौजूद है। इस नगर का नामकरण हाथियों की अधिकता के कारण हस्तिनापुर पड़ा इसे कभी गजपुर भी कहा जाता है।
Loading image...
और पढ़े-- भारत में किस क्षेत्र को 'छोटा तिब्बत' के नाम से जाना जाता है?