कंदे की सब्जी बहुत लोगो को पसंद होती है, आज हम यहाँ पर कंदे की स्वादिष्ट सब्जी बनाना सिखाएगी।
कंदे की सब्जी बनाने के लिए समाग्री :-
कांदा 250ग्राम
जीरा
प्याज़ 3
हरी मिर्च
हरी धनिया
1चम्मच धनीया पाउडर
1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1चम्मच हल्दी पाउडर
नमक
1नीबू
तेल
कांदे की सब्जी बनाने की रेसिपी :-
सबसे पहले कांदे को छिलके को छिलकर उबाल लेगे फिर कांदे को काट लेगे। अब हरी धनिया, हरी मिर्च, प्याज को बारीक़ काट लेगे, तथा कड़ाही गैस चूल्हे चढ़ायेगे और उसमे तेल डालकर जीरा, हरी मिर्च, प्याज डालकर फ्राई करेंगे फिर उसमे कटे हुये कांदे को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करेंगे उसके बाद जब कांदे की सब्जी पक जाये तो उसमे कटी हुयी हरी धनिया डाले इस तरह से कांदे की सब्जी बनकर तैयार हो जाती है।
Loading image...
ये भी पढ़े- प्याज काटते समय कौनसी गैस निकलती है?