मनुष्य की किन गलतियों के कारण माँ लक्ष्म...

| Updated on May 10, 2023 | Astrology

मनुष्य की किन गलतियों के कारण माँ लक्ष्मी नाराज़ होती है?

5 Answers
6,362 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 22, 2019

मानव जीवन में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके कारण माँ लक्ष्मी नाराज होती है । मनुष्य को ऐसी गलतियों के बारें में पता नहीं होता और वह अक्सर वही गलती करते हैं और इसके परिणाम स्वरुप उन्हें माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है । आइये मनुष्य की कुछ ऐसी गलती को जानते हैं जिनके कारण माँ लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती है ।


- संतों का अपमान :-
जो लोग नास्तिक होते हैं वो अक्सर संतों का अपमान करते हैं और साथ ही वो भगवान को नहीं मानते । ऐसे लोग जाने -अनजाने में माता लक्ष्मी को नाराज कर देते हैं ।

- अधिक क्रोध :-
जिनको अधिक गुस्सा आता है ऐसे लोग अक्सर अपने गुस्से के कारण दूसरों को अपशब्द कह देते हैं जो कि लक्ष्मी को नाराज करने की भूमिका निभाता है । जिस घर में ऐसे लोग रहते हैं जो अधिक क्रोध करते हैं ऐसे घर में लक्ष्मी जी कभी नहीं रहती ।

- नींद :-
जिस घर में सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय लोग सोते हैं उनके घर से लक्ष्मी जी नाराज होकर चली जाती है । लक्ष्मी का आगमन मनुष्य के घर 2 समय में होता है, एक सूर्य उदय के समय और दूसरा सूर्य अस्त के समय । यही दो समय अगर मनुष्य नींद में होगा तो लक्ष्मी जी घ में कभी नहीं आएंगी । शास्त्रों के अनुसार जो इस समय सोते हैं उन्हें राक्षस प्रवत्ति का इंसान कहा जाता है ।

- गंदगी :-
जिस इंसान के घर गंदगी बनी रहती है और जो अक्सर गंदे कपड़े पहनता है ऐसे लोग ऐसे लोगों के घर माँ लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती । इसलिए घर में सफाई रखना बहुत जरुरी है ।

- पूजा :-
जो इंसान अपने घर में सुबह शाम दिया नहीं लगाता उनके घर कभी लक्ष्मी जी का आगमन नहीं होता ।

Loading image... (Courtesy : Newstracklive )


2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 24, 2022

कहते हैं कि माता लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है वह कभी एक जगह पर नहीं टिकती है आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि मनुष्य की किन गलतियों की वजह से माता लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है।

कहते हैं कि जो लोग अपने घर में जूठे बर्तन फैला कर रखते हैं जो कि ज्योतिष शास्त्र में उचित नहीं माना जाता इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है क्योंकि माता लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है। जिन लोगों के घर में साफ सफाई नहीं रहती है माता लक्ष्मी के घर में बिल्कुल भी नहीं दिखती हैं।

इसके अलावा जो व्यक्ति अपने घर में सुबह शाम पूजा नहीं करता उनके घर में माता लक्ष्मी कभी भी नहीं टिकती हैं।Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 26, 2022

मानव जीवन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे महालक्ष्मी नाराज हो जाते हैं मनुष्य को ऐसी गलतियों के बारे में पता नहीं होता अक्सर वही करते करते हैं इसके परिणाम स्वरूप उन्हें माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है आइए मनुष्य के कुछ ऐसी गलति जिसके कारण महालक्ष्मी नाराज हो जाती है.

ज्यादा नींद लेना : जो व्यक्ति रोज सुबह देरी से उठता हो और रात में देरी सोता हो तो उससे देवी लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होते हैं। इस आदत को जितनी जल्दी हो सके छोड़ देना चाहिए। वरना हमेशा घर पर परेशानियां और पैसों की कमी बनी रहती है।

दीप जलाना :

हर व्यक्ति को अपने घर के मंदिर में सुबह-शाम दीप दान करना चाहिए कहते हैं जो लोग घर में दीपक जलाते हैं महालक्ष्मी उनका जल्दी खुश होती है। आप अपनी कृपा उन पर हमेशा बनाए रखती है।Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 28, 2022

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मनुष्य के किन गलतियों के कारण मां लक्ष्मी नाराज होती है यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है इनका स्वभाव चंचल होता है इसलिए यह कभी भी किसी के पास ज्यादा समय के लिए नहीं रहती हैं माता लक्ष्मी की कृपा जिन लोगों पर हो जाती है उनको कभी भी धन धन की कमी नहीं होती है और जिन लोगों से मां लक्ष्मी रूठ जाती है उन्हें बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ता है। जाने अनजाने में हम बहुत सी गलती कर देते हैं। जिससे माता लक्ष्मी नाराज होती है, तो आइए यहां से कौन सी गलतियां है ।


1. जूठे बर्तनों का फैला हुआ होना। बहुत से लोग रात के समय झूठे बर्तन को ऐसे ही फैला कर रखते हैं और फिर सुबह धोते हैं लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है। ऐसा करने से और माता लक्ष्मी नाराज होती है किसी ने बर्तनों को साफ सुथरा रखना चाहिए।


2. उत्तर दिशा को अभिष्टित धन के देवता कुबेर जी और माता लक्ष्मी होती है। इन स्थानों में कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए और ना ही जूते चप्पल फैले हुए होने चाहिए। ऐसा होने से लक्ष्मी नाराज होती है।

Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 9, 2023

मनुष्य की बहुत सी गलतियों के कारण माँ लक्ष्मी नाराज होती है जैसे कि कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जो बात -बात पे दूसरे व्यक्तियों क़ो अपशब्द बोलते है उन पर माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है।


कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है जो रात मे देर से सोते है और सुबह देर से उठते है उन पर माँ लक्ष्मी नाराज होती है ऐसे लोगो के घरो मे पैसो की आर्थिक तंगी बनी रहती है।

Loading image...

2 Comments