मानव जीवन में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके कारण माँ लक्ष्मी नाराज होती है । मनुष्य को ऐसी गलतियों के बारें में पता नहीं होता और वह अक्सर वही गलती करते हैं और इसके परिणाम स्वरुप उन्हें माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है । आइये मनुष्य की कुछ ऐसी गलती को जानते हैं जिनके कारण माँ लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती है ।
- संतों का अपमान :-
जो लोग नास्तिक होते हैं वो अक्सर संतों का अपमान करते हैं और साथ ही वो भगवान को नहीं मानते । ऐसे लोग जाने -अनजाने में माता लक्ष्मी को नाराज कर देते हैं ।
- अधिक क्रोध :-
जिनको अधिक गुस्सा आता है ऐसे लोग अक्सर अपने गुस्से के कारण दूसरों को अपशब्द कह देते हैं जो कि लक्ष्मी को नाराज करने की भूमिका निभाता है । जिस घर में ऐसे लोग रहते हैं जो अधिक क्रोध करते हैं ऐसे घर में लक्ष्मी जी कभी नहीं रहती ।
- नींद :-
जिस घर में सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय लोग सोते हैं उनके घर से लक्ष्मी जी नाराज होकर चली जाती है । लक्ष्मी का आगमन मनुष्य के घर 2 समय में होता है, एक सूर्य उदय के समय और दूसरा सूर्य अस्त के समय । यही दो समय अगर मनुष्य नींद में होगा तो लक्ष्मी जी घ में कभी नहीं आएंगी । शास्त्रों के अनुसार जो इस समय सोते हैं उन्हें राक्षस प्रवत्ति का इंसान कहा जाता है ।
- गंदगी :-
जिस इंसान के घर गंदगी बनी रहती है और जो अक्सर गंदे कपड़े पहनता है ऐसे लोग ऐसे लोगों के घर माँ लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती । इसलिए घर में सफाई रखना बहुत जरुरी है ।
- पूजा :-
जो इंसान अपने घर में सुबह शाम दिया नहीं लगाता उनके घर कभी लक्ष्मी जी का आगमन नहीं होता ।
Loading image... (Courtesy : Newstracklive )