क्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता ह...

M

| Updated on November 29, 2022 | Health-beauty

क्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता है?

3 Answers
570 views
M

@malikumair1359 | Posted on June 24, 2019

हा बिल्कुल पी सकते है
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 10, 2022

जल ही जीवन है यह बात तो आपने सुनी ही होगी और यह बात बिल्कुल सत्य भी है क्योंकि जल के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है इसलिए डॉक्टर का कहना है कि हर स्वस्थ इंसान को दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए। लेकिन यहां पर आज सवाल पूछा गया है कि क्या किडनी का मरीज ज्यादा पानी पी सकता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि बिल्कुल पी सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी को हानिकारक हो सकता है क्योंकि किडनी पानी को फिल्टर करने का काम करती है इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी में डिहाइड्रेशन की समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं जिस वजह से किडनी फेल भी हो सकती है इसलिए किडनी के मरीज को सीमित मात्रा में पानी पीना चाहिए।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 29, 2022

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी चीज लिमिट से अधिक पीने खाने में हानिकारक होती है। इसी प्रकार हमें जल भी सीमित मात्रा मैं ही पीना चाहिए क्योंकि अधिक पानी पीना भी हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम दिन में 8 से 10 गिलास पानी का ही सेवन करना चाहिए। लेकिन किडनी मरीजों के लिए अधिक पानी पीना हानिकारक होता है क्योंकि अधिक पानी पीने से उनके शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है और उनका पेट भी फूलने लगता है। जिससे किडनी खराब होने की समस्या अधिक हो जाती है।Loading image...
0 Comments