| Updated on January 30, 2026 | health-beauty
क्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता है?
जल ही जीवन है यह बात तो आपने सुनी ही होगी और यह बात बिल्कुल सत्य भी है क्योंकि जल के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है इसलिए डॉक्टर का कहना है कि हर स्वस्थ इंसान को दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए। लेकिन यहां पर आज सवाल पूछा गया है कि क्या किडनी का मरीज ज्यादा पानी पी सकता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि बिल्कुल पी सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी को हानिकारक हो सकता है क्योंकि किडनी पानी को फिल्टर करने का काम करती है इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी में डिहाइड्रेशन की समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं जिस वजह से किडनी फेल भी हो सकती है इसलिए किडनी के मरीज को सीमित मात्रा में पानी पीना चाहिए।

किडनी के मरीज के लिए ज़्यादा पानी पीना हमेशा सही नहीं होता। यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि किडनी की समस्या किस स्टेज में है।
अगर किडनी शुरुआती स्टेज में है और पेशाब ठीक से आ रहा है, तो डॉक्टर की सलाह से सामान्य मात्रा में पानी पीया जा सकता है। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलने में मदद मिलती है।
लेकिन अगर किडनी की बीमारी एडवांस स्टेज में है, या मरीज को सूजन, कम पेशाब, डायलिसिस की समस्या है, तो ज़्यादा पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है। इससे शरीर में पानी जमा हो सकता है, सांस फूलना, सूजन और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
फोरम्स पर ज्यादातर डॉक्टर यही सलाह देते हैं कि
-
हर किडनी मरीज के लिए पानी की मात्रा अलग होती है
-
बिना सलाह ज़्यादा पानी न पिएँ
-
रोज़ की पानी की मात्रा डॉक्टर तय करें
