Advertisement

Advertisement banner
Health & Beautyक्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता ह...
M

| Updated on January 30, 2026 | health-beauty

क्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता है?

4 Answers
M

@malikumair1359 | Posted on June 24, 2019

हा बिल्कुल पी सकते है
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 10, 2022

जल ही जीवन है यह बात तो आपने सुनी ही होगी और यह बात बिल्कुल सत्य भी है क्योंकि जल के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है इसलिए डॉक्टर का कहना है कि हर स्वस्थ इंसान को दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए। लेकिन यहां पर आज सवाल पूछा गया है कि क्या किडनी का मरीज ज्यादा पानी पी सकता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि बिल्कुल पी सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी को हानिकारक हो सकता है क्योंकि किडनी पानी को फिल्टर करने का काम करती है इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी में डिहाइड्रेशन की समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं जिस वजह से किडनी फेल भी हो सकती है इसलिए किडनी के मरीज को सीमित मात्रा में पानी पीना चाहिए।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 29, 2022

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी चीज लिमिट से अधिक पीने खाने में हानिकारक होती है। इसी प्रकार हमें जल भी सीमित मात्रा मैं ही पीना चाहिए क्योंकि अधिक पानी पीना भी हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम दिन में 8 से 10 गिलास पानी का ही सेवन करना चाहिए। लेकिन किडनी मरीजों के लिए अधिक पानी पीना हानिकारक होता है क्योंकि अधिक पानी पीने से उनके शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है और उनका पेट भी फूलने लगता है। जिससे किडनी खराब होने की समस्या अधिक हो जाती है।Article image
0 Comments
logo

@amarhospitalheartspecialist4891 | Posted on January 30, 2026

किडनी के मरीज के लिए ज़्यादा पानी पीना हमेशा सही नहीं होता। यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि किडनी की समस्या किस स्टेज में है।

अगर किडनी शुरुआती स्टेज में है और पेशाब ठीक से आ रहा है, तो डॉक्टर की सलाह से सामान्य मात्रा में पानी पीया जा सकता है। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलने में मदद मिलती है।

लेकिन अगर किडनी की बीमारी एडवांस स्टेज में है, या मरीज को सूजन, कम पेशाब, डायलिसिस की समस्या है, तो ज़्यादा पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है। इससे शरीर में पानी जमा हो सकता है, सांस फूलना, सूजन और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

फोरम्स पर ज्यादातर डॉक्टर यही सलाह देते हैं कि

  • हर किडनी मरीज के लिए पानी की मात्रा अलग होती है

  • बिना सलाह ज़्यादा पानी न पिएँ

  • रोज़ की पानी की मात्रा डॉक्टर तय करें

0 Comments