Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


क्या किडनी का रोगी ज्यादा पानी पी सकता है?


0
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी चीज लिमिट से अधिक पीने खाने में हानिकारक होती है। इसी प्रकार हमें जल भी सीमित मात्रा मैं ही पीना चाहिए क्योंकि अधिक पानी पीना भी हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम दिन में 8 से 10 गिलास पानी का ही सेवन करना चाहिए। लेकिन किडनी मरीजों के लिए अधिक पानी पीना हानिकारक होता है क्योंकि अधिक पानी पीने से उनके शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है और उनका पेट भी फूलने लगता है। जिससे किडनी खराब होने की समस्या अधिक हो जाती है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


जल ही जीवन है यह बात तो आपने सुनी ही होगी और यह बात बिल्कुल सत्य भी है क्योंकि जल के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है इसलिए डॉक्टर का कहना है कि हर स्वस्थ इंसान को दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए। लेकिन यहां पर आज सवाल पूछा गया है कि क्या किडनी का मरीज ज्यादा पानी पी सकता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि बिल्कुल पी सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी को हानिकारक हो सकता है क्योंकि किडनी पानी को फिल्टर करने का काम करती है इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी पीना किडनी में डिहाइड्रेशन की समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं जिस वजह से किडनी फेल भी हो सकती है इसलिए किडनी के मरीज को सीमित मात्रा में पानी पीना चाहिए।Letsdiskuss


0
0

blogger | पोस्ट किया


हा बिल्कुल पी सकते है


0
0

');